TRENDING TAGS :
Hapur News: मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, एक पैर का पंजा कटा, अस्पताल में भर्ती, इलाके में मचा हड़कंप
Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर रेलवे फाटक के पास से गुजर रही मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर जा रही थी।
Hapur News
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। गढ़ फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक को मालगाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का एक पैर का पंजा कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर रेलवे फाटक के पास से गुजर रही मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान बाबू (45 वर्ष) पुत्र भ्रम सिंह, निवासी आर्य समाज सेंगेवाला, गढ़मुक्तेश्वर, किसी काम से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी अचानक ट्रेन तेज रफ्तार से आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और पंजा कटकर अलग हो गया। युवक चीखता-चिल्लाता हुआ ट्रैक के पास गिर पड़ा।
मौके पर उमड़ी भीड़
हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (त्च्थ्) को भी इसकी जानकारी मिल गई। आरपीएफ इंचार्ज राकेश यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत उठाकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
परिजनों को दी गई सूचना
आरपीएफ ने युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घर पर अचानक हादसे की खबर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल में इकट्ठा हो गए और घायल की सलामती की दुआ करने लगे।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि हादसा प्राथमिक जांच में लापरवाही की वजह से हुआ है। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान सतर्कता नहीं बरतने के कारण यह घटना घटी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही स्थानीय लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि बिना जरूरत रेलवे ट्रैक पार न करें और केवल निर्धारित फाटक या ओवरब्रिज से ही आवाजाही करें।
हादसे से इलाके में दहशत
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही इलाके में फैली, लोगों में दहशत और आक्रोश फैल गया। लोगों ने बताया कि आए दिन गढ़ फाटक पर लोग ट्रैक पार करते समय खतरा मोल लेते हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आते।
सबक है ये हादसा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी सी असावधानी जिंदगीभर का दर्द बन सकती है। गढ़मुक्तेश्वर हादसा इसका बड़ा उदाहरण है। अगर युवक ट्रेन आने से पहले थोड़ा सावधानी बरतता तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल जाता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!