TRENDING TAGS :
Hardoi News: पूजा के बाद गूंजी पटाखों की आवाज़, दीपों की रोशनी में खिला बच्चों का उत्सव
Hardoi News: दीपावली पर घरों में सजी रंगीन रोशनी, बच्चों की मुस्कान और महिलाओं की सेल्फी ने त्योहार को बनाया यादगार।
Diwali 2025 celebration ( Image From Social Media )
Hardoi News: दीपावली का त्योहार इस बार भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। नगर के विभिन्न मोहल्लों, गलियों और बाजारों में शाम ढलते ही दीपों की जगमगाहट फैल गई। घरों की दीवारों और छज्जों पर सजी रंगीन झालरों ने ऐसा नजारा पैदा किया कि पूरे क्षेत्र में मानो रोशनी की नदी बह रही हो। हर तरफ सजावट की सुंदरता लोगों का मन मोहती दिखाई दी।पूजा-अर्चना के बाद परिवारों ने पारंपरिक रीति के अनुसार दीप जलाए और भगवान गणेश व माता लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना की।
इसके बाद छोटे-बड़े सभी आतिशबाजी का आनंद लेते दिखाई दिए। बच्चे फुलझड़ियों और चकमक पटाखों के बीच खूब खुश नजर आए। उत्साह का यह आलम देर रात तक बना रहा। दिवाली की चकाचौंध में बच्चे विहान शर्मा, लक्ष्य शर्मा और गौरी शर्मा विशेष रूप से उत्साहित दिखे, जिन्होंने रंग-बिरंगी आतिशबाजी कर त्योहार की शाम को और भी खुशनुमा बना दिया।
महिलाओं ने ली सेल्फी
महिलाएं भी दीपोत्सव के इस माहौल में पूरी तरह से रमी रहीं। पूजा के बाद एक-दूसरे के साथ दीपक थामकर तस्वीरें खिंचवाती नजर आईं। गीतांजलि और गुंजन सहित कई महिलाओं ने सजे-संवरे आंगन में दीपों के साथ सेल्फी लेकर इस पावन पल को यादगार बना लिया। कुछ घरों के
बाहर तो बच्चों ने फूलों की पंखुड़ियों और रंगोली से स्वागत द्वार भी सजाया, जिसने त्योहार की खूबसूरती को और निखार दिया।त्योहार के दौरान आपसी मेलजोल भी देखने को मिला, लोग अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घर पहुंचकर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते दिखाई दिए। कुल मिलाकर, दिवाली ने पूरे शहर को रोशनी, खुशियों और एकजुटता की डोरी में बांध दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



