TRENDING TAGS :
Hardoi News: शहर के इस हॉस्पिटल में अपनी सेवाए देंगे प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित शर्मा
Hardoi News: जनपद में देखते ही देखते डॉक्टर अमित शर्मा एक अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में पहचाने जाने लगे। डॉ अमित शर्मा ने हरदोई जिला अस्पताल से बतौर कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था लेकिन किसी कारणवश डॉक्टर अमित शर्मा ने सरकारी सेवाओं को छोड़ प्राइवेट अस्पताल की ओर रुक कर लिया था।
cardiologist Dr Amit Sharma (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई के जाने-माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शर्मा एक बार फिर शहर के बालाजी हॉस्पिटल में मरीज का उपचार करने लगे हैं। 1 मई से डॉक्टर अमित शर्मा ने शहर के बालाजी अस्पताल में बतौर कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। अमित शर्मा अब तक हरदोई मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अब वह शहर के निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं मरीजों को देंगे। हरदोई में काफी कम समय में डॉक्टर अमित शर्मा ने अपनी पहचान एक बेहतर कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर बनाई है। हरदोई में एक समय में जब कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरो का अभाव था, तब डॉक्टर अमित शर्मा ने जनपद में अपनी सेवाएं देना शुरू किया था। जनपद में देखते ही देखते डॉक्टर अमित शर्मा एक अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में पहचाने जाने लगे। डॉ अमित शर्मा ने हरदोई जिला अस्पताल से बतौर कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था लेकिन किसी कारणवश डॉक्टर अमित शर्मा ने सरकारी सेवाओं को छोड़ प्राइवेट अस्पताल की ओर रुक कर लिया था।
हृदय से संबंधित मामलो में ना बरते लापरवाही
शहर के बालाजी अस्पताल में डॉक्टर अमित शर्मा एक मई से मरीजों का उपचार करने लगे हैं। डॉक्टर अमित शर्मा अपने पुराने समय पर मरीज को देखेंगे। डॉ अमित शर्मा पहले भी बालाजी हॉस्पिटल में अपनी सेवाये दे चुके है। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि जनपद के लोगों से उन्हें काफी कम समय में काफी प्यार और स्नेह मिला है। उस प्यार और स्नेह के लिए उन्होंने जनपद के लोगों का आभार व्यक्त किया है। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुनः सरकारी अस्पताल से इस्तीफा देकर पुनः बालाजी हॉस्पिटल में बतौर कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर कारभार ग्रहण कर लिया है।
अमित शर्मा ने आगे बताया कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि जनपद वासियों को हृदय से संबंधित बेहतर उपचार दिया जा सके। हमारे शरीर का अभिन्न अंग हृदय है, इसको स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है। डॉ अमित शर्मा ने जनपद के लोगों से अपील की है कि हृदय में जरा सी तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। देश में लगातार हार्ट अटैक के मामलों में इजाफा हुआ है, इन मामलों में कई मामले ऐसे भी हैं जहां मरीजों ने लापरवाही बरती है। ऐसे में हृदय से संबंधित मामलों में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरते। डॉ अमित शर्मा ने कहा कि खान पान और दैनिक दिनचर्या के चलते हृदय से संबंधित मामलों में वृद्धि हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!