TRENDING TAGS :
Hardoi News: त्योहारों पर हरदोई होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को बड़ी राहत
Hardoi News: दीपावली, धनतेरस और छठ पर बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे ने लखनऊ-शकूरबस्ती के बीच अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई, जिससे यात्रियों को मिलेगी सुविधा।
त्योहारों पर हरदोई होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को बड़ी राहत (Photo- Newstrack)
Hardoi News: दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष कदम उठाया है। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा से बचाने के लिए हरदोई होकर एक और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन लखनऊ और शकूरबस्ती के बीच तीन फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को अपने घर पहुंचने में सुविधा मिलेगी।रेलवे के अनुसार, 04402 शकूरबस्ती-लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17, 18 और 19 अक्टूबर को चलेगी।
यह ट्रेन शकूरबस्ती से रात 9:15 बजे रवाना होकर नई दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद होते हुए हरदोई सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 04401 लखनऊ-शकूरबस्ती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 18, 19 और 20 अक्टूबर को किया जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ से दोपहर 12:30 बजे चलकर आलमनगर के रास्ते दोपहर 2:20 बजे हरदोई पहुंचेगी।
हरदोई और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी
इसके बाद यह ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद और नई दिल्ली होते हुए शकूरबस्ती पहुंचेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी कोच अनारक्षित रखे गए हैं, ताकि बिना पूर्व आरक्षण के अधिक से अधिक लोग यात्रा कर सकें।
त्योहारों के दौरान यह ट्रेन हरदोई और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि इन दिनों नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और स्टेशन पर भीड़ से बचने के लिए समय से पहले पहुंचें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!