TRENDING TAGS :
Hardoi News: तरबूज खाकर रुपये ना देना दो पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित, अभियोग पंजीकृत करने के भी दिए निर्देश
Hardoi News: फलों के विक्रेता ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने न केवल पैसे देने से मना किया, बल्कि उसके साथ अभद्रता भी की और उसे अपना ठेला हटाने के लिए भी कहा।
तरबूज खाकर रुपये ना देना दो पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई की एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब दो पुलिसकर्मियों ने तरबूज खाकर उसके 40 रुपए देने से इनकार कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। वीडियो में फलों के विक्रेता ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने न केवल पैसे देने से मना किया, बल्कि उसके साथ अभद्रता भी की और उसे अपना ठेला हटाने के लिए भी कहा। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए ।पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से आहत फल विक्रेता का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से महकमें हड़कंप मच गया।
देर रात पिहानी पहुँच फल विक्रेता से मिले एसपी
मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां खरबूजा विक्रेता लखपत पुत्र देशराज निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा थाना पिहानी जो पिहानी कस्बे में खरबूजे का ठेला लगाकर खरबूजा बेचता है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने दो पुलिसकर्मियों पर खरबूजा खाने के बाद रुपये ना देने का आरोप लगाया था और रुपये मांगने पर अभद्रता भी की थी। इस मामले में हरदोई पुलिस अधीक्षक ने सीओ हरियावा से पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच में बात सत्य निकलने पर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा पिहानी कोतवाली में तैनात आरक्षि अंकित कुमार व अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
हरदोई पुलिस अधीक्षक ने की खरबूजा विक्रेता लखपत से वार्ता
हरदोई पुलिस अधीक्षक देर रात पिहानी पहुंच गए जहां उन्होंने खरबूजा विक्रेता लखपत से वार्ता की। खरबूजा विक्रेता की तहरीर के आधार पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध थाना पिहानी में सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी आमजन के प्रति किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!