TRENDING TAGS :
Hardoi News: सरकार की क्रूरताएं चरम पर है, आम जनता के पेट पर लात मार रही है भाजपा सरकार
Hardoi News: हल्ला बोल प्रदर्शन में अपने नारे से जोश भरने का कार्य शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने किया।
आम जनता के पेट पर लात मार रही है भाजपा सरकार (photo: social media )
Hardoi News: प्रांतीय आवाहन पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन कर सरकार से इस्तीफा मागा व साथ ही किसानों के लिए यूरिया व अन्य जरूरत की वस्तुएं को समयानुसार उपल्ब्ध कराने की मांग की , हल्ला बोल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश आनंद पाल सिंह व नेतृत्व जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने किया। हल्ला बोल प्रदर्शन में अपने नारे से जोश भरने का कार्य शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय हरदोई से सैकड़ों लोगों ने हुंकार भर कर शुरू की व उसके उपरांत मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए सिनेमा चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर किया।उसके उपरांत जिला अधिकारी अनुनय झा को ज्ञापन दिया।जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि किसान खरीफ की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है लेकिन किसानों की सरकार जोखिम में डाल रही है कभी खाद के लिए तो कभी आवारा पशुओं से लडने के लिए लेकिन कृषि मंत्री सिर्फ बयान बाजी कर रहे है जो कि दुखद और निंदनीय है कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सरकार से जनहित में लड़ने के लिए तैयार है।राष्ट्रीय संयोजक व प्रभारी यूपी किसान कांग्रेस आनंद पाल सिंह ने कहा कि अधिकतर सहकारी समितियों पर भाजपा के लोग बैठे है अगर कालाबाजारी हो रही है तो यही लोग कर रहे है भाजपा का भ्रष्टाचार चरम पर है, किसान का शारीरिक , मानसिक शोषण करने के सत्ता वाले लोग व्यस्त हैं लेकिन अब जनता बदलाव के मूड में है और इस सरकार का अंतिम काल चल रहा है।
भाजपा का उद्देश्य अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता
शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से किसानों के अंदर हीन भावना आ गई वो बेचारे अपने हक की लड़ाई भी सही से नहीं लड़ पा रहा है।सरकार में बैठे भाजपा के लोग बस अपने पद से फायदा लेने में लगे हैं क्योंकि उनका उद्देश्य अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता की नियति से कर रहे है।पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर मिथलेश सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनहित विरोधी कार्य कर सिर्फ अपने व्यापारी मित्रो को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है।पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि सत्ता में बैठे हुक्मरानों को अगर थोड़ी शर्म बची हो तो जनता हित में स्वयं यूरिया बांटने वाले समितियों का निरीक्षण कर उनमें पारदर्शिता लानी चाहिए।
उपरोक्त धरना व प्रदर्शन में मुख्य रूप से महामंत्री/ प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र विक्रम सिंह, पी पी वर्मा,अजीत सिंह चंदेल,आफताब हैदर, भुट्टो मियां, मोहन सिंह , महासचिव महताब अहमद, विनोद गुप्ता , ब्लॉक अध्यक्ष शहर उपाध्यक्ष उमा राजवंशी, इस्लाम गाजी ,सर्वेश कुशवाह , मोरध्वज, हसन अहमद, धीरज तिवारी,कमलेश रस्तोगी,श्रीकांत अग्निहोत्री ,महिला अध्यक्ष सुनीता देवी , अनुजा सिंह , लक्ष्मीकांत पांडे ,अजीत विशाल आशीष तिवारी , गोपाल पांडे ,नगर अध्यक्ष चांद मिया, तालिब खान ,यश दीक्षित , रूप लाल कोरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!