TRENDING TAGS :
Hardoi News : हरदोई: दबंगों ने किसान नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर
Hardoi News : हरदोई: दबंगों ने दिनदहाड़े किसान नेता पर हमला किया, हालत गंभीर, गांव में तनाव, प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग
Hardoi News ( Image From Social Media )
Hardoi News : हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के तड़ेर गांव में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, गांव के ही कुछ दबंगों ने किसान नेता पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। गोली लगते ही किसान नेता लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार, घायल किसान नेता का कुछ स्थानीय लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद रहे।
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
किसान नेता ने उपचार के दौरान पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने और शिकायत दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।यह वारदात एक बार फिर सवाल खड़ा करती है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं बल्कि आम जनता में भय का वातावरण भी पैदा करती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


