TRENDING TAGS :
Hardoi News : हरदोई में एसपी तबादले के बाद जुए का फड़ फिर से सक्रिय
Hardoi News : रेलवे गंज क्षेत्र में अवैध जुआ तेजी से फैल रहा है, नागरिक कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग।
Hardoi illegal gambling Case
Hardoi News: हरदोई में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के तबादले के बाद शहर में कई अनचाहे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक साल से बंद पड़ी अवैध गतिविधियाँ अब फिर तेज़ी से लौट रही हैं और आम लोगों की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं। खासकर रेलवे गंज क्षेत्र में जुए के फड़ फिर से सुसज्जित होने लगे हैं और यह कारोबार अब सूचनाओं के मुताबिक रोजाना एक नए स्थान पर चलाया जा रहा है।
स्थानीय परिजनों और यात्रियों का कहना है कि कुछ समय पहले यह सट्टा चौकी से चंद कदमों की दूरी पर संचालित होता था, पर हाल में इसकी गतिविधियाँ बदल- बदल कर निकलने लगी हैं ताकि पकड़े जाने का खतरा कम रहे। सूत्रों ने बताया कि रोजाना लाखों रुपये के दांव इस फड़ पर लगे जाते हैं और इसमें कई लोग शामिल हैं — कुछ तो खुलेआम हिस्सा ले रहे हैं जबकि दूसरे गुमनामी का सहारा ले रहे हैं।
लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो जो इन गतिविधियों को पुनर्जीवित करवा रहे हैं
शहर की शांति और कानून-व्यवस्था के लिए यह एक चिंता का विषय बन गया है। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस तरह के अवैध धंधों पर सख्ती दिखाए जाए और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो जो इन गतिविधियों को पुनर्जीवित करवा रहे हैं।अब सबकी निगाहें नए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पर टिकी हैं — देखना होगा कि उनके कार्यकाल में जुआ-सट्टा, अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी धंधों पर कितनी प्रभावी रोक लगती है। यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई न हुई, तो इन असामाजिक कारोबारों का प्रभाव शहर की लॉ एंड ऑर्डर समस्या को और बढ़ा सकता है और आमजन की सुरक्षा व शांति प्रभावित होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!