Hardoi News: गेस्ट हाउस में युवक को बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई

Hardoi News: हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने युवक को अगवा कर गेस्ट हाउस में घंटों तक पीटा, 25 हजार लूटे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Oct 2025 10:13 PM IST
beating of youth held hostage in guest house
X

गेस्ट हाउस में युवक को बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई जनपद के कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मल्हनखेड़ा मजरा बेहदर खुर्द गांव निवासी मुनीश अपने पशुओं के लिए भूसा लेने बेहगांव गए थे। भूसा लेकर लौटते समय रास्ते में तलौली गांव निवासी सर्वेंद्र, अज्जन उर्फ कल्लू, सर्वेश, गौरव सिंह और रत्नेश्वर सिंह उर्फ सौरभ अपने साथियों के साथ पहुंचे और मुनीश को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। दबंग यहीं नहीं रुके, उन्होंने घायल मुनीश को जबरन कार में बैठाकर अपने गेस्ट हाउस ले गए।

गेस्ट हाउस पहुंचते ही मुनीश को कमरे में बंद कर घंटों तक बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि दबंगों ने लाइसेंसी राइफल की बट और धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने जान बचाने के लिए रत्नेश के पैरों में गिरकर रहम की गुहार लगाई, लेकिन हमलावर लगातार मारपीट करते रहे। इसी दौरान किसी ने पुलिस आने की बात कही, जिसके बाद दबंग मुनीश को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

गंभीर चोटों के चलते मुनीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जेब से 25 हजार रुपये भी निकाल लिए। गंभीर चोटों के चलते मुनीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।घटना के बाद मुनीश ने थाना कासिमपुर पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने इलाके में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!