Baghpat News: बागपत के बामनौली गांव से कांवड़ चोरी, हरियाणा निवासी शिवभक्त मोनू परेशान

Baghpat News: बामनौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी शिवभक्त मोनू की कांवड़ रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 21 July 2025 12:31 PM IST
Baghpat News: बागपत के बामनौली गांव से कांवड़ चोरी, हरियाणा निवासी शिवभक्त मोनू परेशान
X

Kanwar stolen in Baghpat

Baghpat News: बागपत जनपद के बामनौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी शिवभक्त मोनू की कांवड़ रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। मोनू गंगोत्री से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल यात्रा कर बागपत की ओर आ रहा था। वह अपने कांधे पर पिठ्ठू बैग में जल भरकर ला रहा था, जिस पर उसका नाम भी लिखा हुआ था। बामनौली पुलिस चौकी से पहले एक मंदिर पर वह विश्राम के लिए रुका था। उसी दौरान उसकी कांवड़ चोरी हो गई।

बताया गया है कि चोरी हुई कांवड़ में मोनू की कांवड़ में सिर्फ गंगाजल ही नहीं, बल्कि उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नगदी और अन्य कीमती सामान भी मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही उसने तत्काल वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी, लेकिन कई घंटों की तलाश के बाद भी उसका सामान बरामद नहीं हो पाया। यह पहली बार था जब मोनू गंगोत्री से हरियाणा के लिए कांवड़ यात्रा पर आया था। गंगाजल लेकर घर में शांति और पूजन हेतु वह लौट रहा था, लेकिन उसकी कांवड़ बीच रास्ते मे चोरी हो जाने से वह बेहद चिंतित है।

यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का नतीजा हो सकती है या किसी की अनजाने में हुई गलती । लेकिन फिलहाल तो अब तक उसकी कावड़ का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। भोले के इस भक्त की भावनाएं आहत हैं और वह उम्मीद लगाए बैठा है कि उसकी कांवड़ और उसमें रखा गंगाजल जल्द वापस मिल जाए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!