Baghpat News: गोल्डन बाबा की कावड़ यात्रा: हरिद्वार से हरियाणा तक सोने-सी भक्ति.... भक्ति के बीच हुक्का ब्रेक- हुक्का बना शिविरों का नया आकर्षण

Baghpat News: सोने के काम से जुड़े अंकित को यह आइडिया आया कि क्यों न सोने जैसे चमचमाते अंदाज़ में बाबा भोले की सेवा की जाए।

Paras Jain
Published on: 19 July 2025 6:29 PM IST
Baghpat News: गोल्डन बाबा की कावड़ यात्रा: हरिद्वार से हरियाणा तक सोने-सी भक्ति.... भक्ति के बीच हुक्का ब्रेक- हुक्का बना शिविरों का नया आकर्षण
X

गोल्डन बाबा की कावड़ यात्रा  (photo: social media )

Baghpat News: बागपत से हरियाणा के खरखौदा का रहने वाला कावड़िया अंकित इस बार कांवड़ यात्रा में कुछ अलग और खास लेकर आया है। पहली बार कांवड़ लेकर आए अंकित ने भोलेनाथ की भक्ति में ऐसा रंग जमाया है कि हर पड़ाव पर लोग उसे देख रुक जाते हैं। वजह है उसकी "गोल्डन बाइक" और उस पर विराजमान "गोल्डन भोले बाबा"।

सोने के काम से जुड़े अंकित को यह आइडिया आया कि क्यों न सोने जैसे चमचमाते अंदाज़ में बाबा भोले की सेवा की जाए। बस फिर क्या था, अपनी खास बाइक को गोल्डन रंग में सजाया और उस पर सोने जैसी चमकती शिव प्रतिमा को विराजमान कर हरिद्वार से जल लेकर निकले अपने गांव की ओर। कभी वह भोले बाबा की प्रतिमा को बाइक पर बैठा देता है, तो कभी श्रद्धा से अपने सिर पर उठाकर चलता है।

रास्ते में जगह-जगह शिविरों पर शिवभक्तों का स्वागत देखते ही बनता है। कहीं फूलों की मालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया जा रहा है, तो कहीं उसके पैरों पर फूल बिछाकर आशीर्वाद लिया जा रहा है। “भोले बाबा की जय! गोल्डन बाबा की जय!” के नारों से पूरा रास्ता गूंज उठा है।

गोल्डन बाइक और गोल्डन बाबा

बागपत के बड़ौत-बढ़ाना मार्ग पर एक शिविर के बाहर अंकित ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, “मैं सोने का काम करता हूं, इसलिए सोचा कि सेवा भी कुछ अलग और खास होनी चाहिए। गोल्डन बाइक और गोल्डन बाबा लेकर आया हूं, ताकि बाबा को भी लगे कि भक्तों में भी दम है।”

इस बार के कांवड़ शिविर भी कुछ हटकर नजर आ रहे हैं। खाने-पीने और ठंडे पानी की व्यवस्था तो है ही, साथ ही 'हुक्का' भी कुछ जगहों पर आकर्षण बना हुआ है। हालांकि पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से नशे से दूर रहने की अपील कर रही है। लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज़ में कुछ कावड़िए थकान मिटाने के लिए हुक्का का सहारा भी लेते नजर आ रहे हैं। रास्ते में कई झांकियां भी देखने को मिल रही हैं, जिनमें आदिशिव की झलक देखने लायक है। लेकिन इस बार अंकित का "गोल्डन बाबा" सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भक्ति में नवीनता का नया उदाहरण बन गया है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!