TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Kannauj News: गुरु पूर्णिमा पर शहर के महादेवी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था डुबकी लगाई।गैर जनपदों से आए श्रद्धालुओं स्नान के बाद पूजा अर्चना और दान पुण्य कर लाभ कमाया हैं।
Kannauj News: कन्नौज जिले में गुरु पूर्णिमा पर शहर के महादेवी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था डुबकी लगाई।गैर जनपदों से आए श्रद्धालुओं स्नान के बाद पूजा अर्चना और दान पुण्य कर लाभ कमाया हैं। घाट पर हवन पूजन और भंडारे का भी आयोजन हुआ।इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरदोई कन्नौज मार्ग पर डायवर्जन भी रहा।इससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।
गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर महादेवी घाट कन्नौज में गंगा में स्नान के लिए बुधवार की मध्य रात्रि के बाद से सीतापुर,लखीमपुर,हरदोई,इटावा,जालौन,हमीरपुर और महोबा जनपद समेत कई जनपदों के श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे।जिसके बाद गुरुवार की ब्रह्म बेला में घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था।श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी के साथ साथ सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और उपासना की।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
महादेवी घाट पर सुरक्षा के तहत प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।महिलाओं के सुरक्षा के लिए सादे कपड़े में पुलिस कर्मी तैनात रहे।पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से पानी की गहराई अधिक होने के स्थान पर खतरे का निशान लगाते हुए बैरिकेडिंग की गई।इससे श्रद्धालुओं को स्नान के लिए आगे न जाने दिया जाए। इसके लिए जल पुलिस की भी तैनाती की गयी।
दूर-दूर से स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु
नितिन बाजपेई कानपुर निवासी ने बताया है कि मैं गंगा स्नान के लिए कानपुर से कन्नौज के महादेवी घाट पर आया हूं । यहां की गंगा बहुत ही पवित्र और शुद्ध हैं।मान्यता है कि यहां स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।स्नान मात्र से रोग दोष सभी दूर हो जाते हैं।पुलिस की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि पुलिस ने सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान की हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge