TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: आधुनिक कावड़ यात्रा मचा रही धूम, हाइड्रोलिक सिस्टम से सजी अनोखी कावड़ बनी आकर्षण का केंद्र
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर पूरी तरह भगवान शिव की भक्ति में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इस बार की कावड़ यात्रा में एक से बढ़कर एक अनोखी और आकर्षक कावड़ देखने को मिल रही हैं।
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: सावन मास में कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर पूरी तरह भगवान शिव की भक्ति में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इस बार की कावड़ यात्रा में एक से बढ़कर एक अनोखी और आकर्षक कावड़ देखने को मिल रही हैं।
हाल ही में देर रात एक ऐसी अनोखी कावड़ नगर में पहुंची, जो पूरी तरह हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार की गई है। इस कावड़ में भगवान शिव अपने रौद्र रूप में खड़े नजर आते हैं। खास बात यह है कि जैसे ही भगवान शिव प्रकट होते हैं, उनके मस्तिष्क से आग निकलती है और उनके हाथ का डमरू खुद-ब-खुद बजने लगता है।
यह हाइटेक हाइड्रोलिक कावड़ नगर के हृदय स्थल शिव चौक पर आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे। बताया जा रहा है कि इस कावड़ को तैयार करने में लगभग 10 लाख रुपये की लागत आई है।
यह अनोखी कावड़ एक 22 सदस्यों की टोली द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली के उत्तम नगर महारानी एन्क्लेव के लिए ले जाई जा रही है। टोली प्रतिदिन लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है।
टोली के सदस्य धनंजय सिंह, जो शिव भक्त हैं, ने बताया:
“हम हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे हैं। यह हाइड्रोलिक कावड़ है, जिसमें बाबा शिव खुद उठते-बैठते हैं और डमरू भी बजता है। इसे तैयार करने में करीब 10 लाख रुपये खर्च हुए हैं। हमारी 22 लोगों की टीम है और यह हमारी दूसरी विशाल कावड़ यात्रा है। बाबा की कृपा से हम रोज़ाना 30 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं।"
इस तरह की हाईटेक और श्रद्धा से भरी आधुनिक कावड़ न केवल भगवान शिव की भक्ति का उदाहरण हैं, बल्कि यह कावड़ यात्रा की परंपरा को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास भी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!