×

Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले स्वामी यशवीर जी महाराज के नेतृत्व में चला पहचान अभियान, दुकानों पर भगवान वराह की फोटो लगाई गई

Muzaffarnagar News: स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा कावड़ यात्रा से पहले कावड़ मार्ग पर यह पहचान अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि कोई दूसरे समुदाय का व्यक्ति हिंदू देवी देवताओं के नाम पर अपनी दुकान न चलाए।

Amit Kaliyan
Published on: 28 Jun 2025 4:59 PM IST
Identity campaign led by Swami Yashvir Ji Maharaj before the start of Kanwar Yatra
X

कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले स्वामी यशवीर जी महाराज के नेतृत्व में चला पहचान अभियान (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: सावन मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश जारी किए हैं तो वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर जनपद स्थित योग साधना आश्रम के महत यशवीर जी महाराज ने 5000 लोगों की अपनी टीम कांवड़ मार्ग पर उतारी है जो हर होटल, दुकान और रेस्टोरेंट पर जाकर पहचान के लिए होटल मालिक और वहां काम करने वालो के आधार कार्ड चेक कर हर होटलो पर भगवान वराह कि फ़ोटो लगाने का काम कर रही है ।

पहचान अभियान के दौरान होटलों पर भगवान वराह की फोटो भी लगाई

दरसअल, इस पहचान अभियान के चलते शनिवार को खुद स्वामी यशवीर जी महाराज दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कांवड़ मार्ग पर स्थित होटलों पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे जहां उन्होंने फूड लाइसेंस और आधार कार्ड चेक कर होटल पर काम करने वाले लोग और उनके मालिकों की पहचान की जिसके बाद सभी होटलों पर भगवान वराह की फोटो भी लगाई गई।

आपको बता दें कि स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा कावड़ यात्रा से पहले कावड़ मार्ग पर यह पहचान अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि कोई दूसरे समुदाय का व्यक्ति हिंदू देवी देवताओं के नाम पर अपनी दुकान चलाकर कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों का धर्म भ्रष्ट करने का काम तो नहीं कर रहा है।

स्वामी यशवीर जी महाराज ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "अगर कोई भी दूसरे समुदाय का व्यक्ति हिंदू देवी देवता के नाम लिखकर या अपनी पहचान छुपाकर कांवड़ मार्ग पर कोई भी दुकान रेस्टोरेंट ढाबा चलाएगा तो उनकी टीम उसकी पहचान कर उसके होटल के बाहर जब तक धरना देगी तब तक कि वह अपनी पहचान के नाम का बोर्ड अपने होटल पर नहीं लगाएगा।"

लोगों का मिला रहा समर्थन

स्वामी जी के इस पहचान अभियान को लेकर कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल ढाबो के मालिक भी उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि दूसरे समुदाय के बहुत से ऐसे लोग हैं जो हिंदू देवी देवताओं के नाम पर अपने होटल ढाबो का नाम रखते हैं और अगर उनका पेटीएम चेक किया जाए तो वह दूसरे धर्म के निकलते है जो कि सरासर गलत ।

स्वामी यशवीर जी महाराज ने कहा

इस अभियान के बारे में जहां स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि "देखिए हमने 2 वर्षों से यह अभियान चलाया है, हरिद्वार से कावड़ यात्रा मार्ग पर बहुत बड़ी संख्या में मुसलमानों के होटल ढाबे चाय की दुकान, मिठाई की दुकान, फलों की दुकानें हैं और वह अपने नाम से तो चलाते नहीं, वह हमारे सनातन धर्म के देवी देवताओं के नाम पर और सनातन धर्म के लोगों के नाम पर या भ्रमित नाम से चलते हैं, जिससे की कावड़ यात्रा मार्ग पर जाने वाले सनातन धर्म के लोग धोखे में उनके यहां भोजन कर लेते हैं ।

होटल मालिक ने बताया

तो वही एक होटल मालिक सचिन कुमार का कहना है कि "यह हमारा हरिद्वार रोड है, यहां सब आस्था से जुड़े हुए लोग रहते हैं, धाम पर जाते हैं, कावड़ यात्रा मार्ग भी यही है आज महाराज जी आए तो उन्होंने हमारा फूड लाइसेंस वगैरह चेक किया। क्योंकि यहां सब हिंदूवादी लोग हैं। भगवान वराह की तस्वीर इसलिए लगाई है

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story