Kanwar Yatra 2025: कांवड़ पथ पर सिर्फ भक्ति, नहीं दिखेंगी मांस-शराब की दुकानें: सीएम योगी का आदेश

Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और भक्ति का विशेष ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांस और शराब की दुकानों पर रोक लगाने समेत कई अहम निर्देश दिए। साथ ही मोहर्रम जुलूसों में सीनियर अफसरों की तैनाती और कड़ी निगरानी के आदेश भी दिए गए हैं।

Harsh Sharma
Published on: 27 Jun 2025 8:31 AM IST (Updated on: 27 Jun 2025 8:32 AM IST)
Yogi Adityanath on Kanwar Yatra
X

Yogi Adityanath on Kanwar Yatra 

Kanwar Yatra 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में मांस और शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और भव्य बनाना है, इसके लिए प्रशासन को हर स्तर पर तैयार रहना होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांवड़ मार्ग पर खाने-पीने की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना जरूरी होगा। साथ ही मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बॉर्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24 और एनएच-9 जैसे प्रमुख रास्तों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके तहत रास्तों पर वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। कांवड़ शिविरों में साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। शिविरों में डस्टबिन लगाए जाएंगे और सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की व्यवस्था भी जरूरी होगी। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ईको-फ्रेंडली कप, गिलास और प्लेटों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा, सड़क डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की जाएगी और बिजली के खंभों पर सुरक्षा के लिए इंसुलेटेड शीट लगाई जाएगी।

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी के निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खाने-पीने की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए। मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बॉर्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24 और एनएच-9 पर खास इंतजाम किए जाएं।उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरे, सड़क की मरम्मत, रोशनी, महिला-पुरुष शौचालय, पीने का पानी, रेलवे फाटक पर नियंत्रण, पेट्रोल पंपों की सफाई और मेडिकल सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। कांवड़ शिविरों में डस्टबिन, सफाईकर्मी, अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की व्यवस्था हो। साथ ही ईको-फ्रेंडली कप, गिलास और प्लेटों का इस्तेमाल बढ़ावा दिया जाए। डिवाइडर पर बैरिकेडिंग हो और बिजली के खंभों पर इंसुलेटेड शीट लगाई जाए।

जुलूसों में तैनात होंगे वरिष्ठ अफसर

इस बार मोहर्रम के जुलूसों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। जुलूसों के आगे और पीछे राजपत्रित (सीनियर) अफसर तैनात रहेंगे। डीजीपी राजीव कृष्ण ने गुरुवार को सभी पुलिस कमिश्नरों, आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए कि मोहर्रम के दौरान हथियार दिखाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। जरूरत के अनुसार ट्रैफिक के रूट डायवर्जन बनाए जाएं। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए और बड़े आयोजनों की वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर की जाए।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!