TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी, जमरानी बांध का लेंगे हवाई जायजा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने परिवहन और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में चलने वाले सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच की जाए।
Uttarakhand News (Social Media image)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां वे देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट करेंगे। उपराष्ट्रपति के दिल्ली प्रस्थान के बाद, मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे जमरानी बांध परियोजना और उसके आसपास के क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना होंगे।
दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में प्रदेशवासियों और चारधाम यात्रियों से पर्वतीय मार्गों पर सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने आज रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने परिवहन और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में चलने वाले सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच की जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
धामी ने खतरनाक मोड़ों पर चेतावनी संकेतक, सुरक्षा रेलिंग, और पैराफिट की व्यवस्था मजबूत करने को भी कहा है ताकि आने व जाने वाले वाहन चालक सतर्क हो जाएं। साथ ही मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर यात्रा मार्गों की निगरानी की जाए ताकि यात्रियों को सुरक्षित पैसेज उपलब्ध कराने तक रोका जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में हादसों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु दीर्घकालिक सुरक्षा योजना तैयार की जानी चाहिए। इस सम्बंध में अधिकारियों को योजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!