TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: उत्तराखंड के CM धामी ने अमित शाह से की मुलाकात: सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और नीतिगत छूट पर की चर्चा
Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी प्रतिभाग किया।
Uttarakhand News (Social Media image)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में प्रतिभाग किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई मंत्रीगण उपस्थित थे।
सामरिक महत्व वाले सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में उत्तराखंड राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगा उत्तराखंड राज्य सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर, राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार, सुरक्षा और रसद आपूर्ति की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) के माध्यम से उत्तराखंड को और अधिक सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री धामी ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत राज्य के सीमावर्ती गांवों में सुविधाओं के विकास पर भी बल दिया, ताकि वहां से हो रहे पलायन को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधाओं के विकास के लिए भारत नेट योजना, 4-जी विस्तार परियोजना और उपग्रह आधारित संचार सेवाएं प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया।
नीतिगत प्रावधानों में शिथिलता और तकनीकी सहयोग की मांग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड राज्य के हित में केंद्र सरकार से कुछ नीतिगत प्रावधानों में शिथिलता प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:
• प्रधानमंत्री आवास योजना: केंद्रीय अनुदान का आवंटन एकमुश्त किया जाए।
• प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना: कुशल संचालन हेतु अतिरिक्त सहयोग प्रदान किया जाए।
• जलवायु परिवर्तन अध्ययन: जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के अध्ययन के लिए राज्य में एक उच्चस्तरीय ग्लेशियर अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाए।
• जैव विविधता संरक्षण: जैव विविधता संरक्षण संस्था की स्थापना के लिए केंद्र से तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाए।
इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के विकास और सामरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ सार्थक चर्चा हुई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge