Auraiya News: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

Auraiya News: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने रथ पर विराजमान भगवान की आरती की और हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

Ashraf Ansari
Published on: 27 Jun 2025 9:42 PM IST
hundreds of devotees joined Lord Jagannath Rath Yatra
X

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया में ‘एक विचित्र पहल सेवा समिति’ की महिला शाखा ‘तुलसी सखी ग्रुप’ द्वारा 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दोपहर 3 बजे मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत फूलमती मंदिर से की गई, जहाँ आचार्य पंडित मनोज अवस्थी ने विधिवत पूजन कराया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने रथ पर विराजमान भगवान की आरती की और हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

बच्चों के द्वारा निकाली गई झांकियां

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता, पुरवार पोरवाल महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार, श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, भाजपा नगर मंत्री कपिल गुप्ता, लक्ष्मी विश्रोई सहित अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। रथ यात्रा में वृंदावन से आए कलाकारों के भक्ति नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। रथ पर राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता ने बताया कि यह परंपरा पुरी से प्रारंभ होकर पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने बताया कि जो भी श्रद्धा से इस यात्रा में भाग लेता है, उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

शोभायात्रा में ये हुए शामिल

शोभायात्रा के मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था की गई। भक्तों ने जगह-जगह झांकी की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में यात्रा पर्वध्यक्ष मनीष पुरवार (हीरु), आनंद गुप्ता (डाबर), पप्पू गुप्ता, समिति के सदस्यगण और महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप का विशेष योगदान रहा। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. एस.एस. परिहर, शशि गुप्ता, मंगला शुक्ला सहित तीन सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!