TRENDING TAGS :
Jagannath Rath Yatra 2025: अहमदाबाद में बड़ा हादसा! भगवान की रथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुए हाथी, मची भगदड़
Jagannath Rath Yatra 2025: उत्सव के इस माहौल के बीच एक घटना घटित हो गयी, जब रथ यात्रा के दौरान शामिल हाथी DJ की तेज आवाज से अचानक बेकाबू हो उठे।
Jagannath Rath Yatra 2025
Jagannath Rath Yatra 2025: अहमदाबाद में आज 27 जून को सुबह -सुबह भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पारंपरिक 'पाहिंद विधि' (रथ मार्ग की सफाई) कर रथ यात्रा का विधि-विधान से शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा हुए थे और पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ था।
उत्सव के बीच बना अफरा-तफरी का माहौल
हालांकि, उत्सव के इस माहौल के बीच एक घटना घटित हो गयी, जब रथ यात्रा के दौरान शामिल हाथी DJ की तेज आवाज से अचानक बेकाबू हो उठे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही DJ पर तेज संगीत बजने लगा, दो हाथियों ने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
टल गया बड़ा हादसा
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और हाथी संचालकों ने तत्काल स्थिति को सँभालने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोई बड़ा हादसा होते होते टल गया और सभी श्रद्धालु फिलहाल सुरक्षित हैं। हाथियों को कुछ ही मिनटों में नियंत्रित कर लिया गया और यात्रा फिर से शांतिपूर्वक आगे बढ़ाई गई। बता दे, इस घटना ने आयोजकों और प्रशासन के सामने एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या इतने बड़े धार्मिक आयोजन में तेज आवाज वाले DJ सिस्टम की अनुमति देना सगी है? स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों का मानना है कि जानवरों के साथ ऐसे आयोजनों में खास सतर्कता बरतनी चाहिए।
आज की रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के भव्य रथों को सजे हुए हाथियों, ऊंटों, घोड़ों और भक्तों की टोली के साथ निकाला गया। यह यात्रा अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरेगी और शाम तक पुनः मंदिर में वापस लौटेगी।
पूरे शहर में पुलिस बल तैनात
रथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में भारी पुलिस बल सख्ती से तैनात कर दिया गया है। ड्रोन कैमरों और CCTV के ज़रिये से निगरानी की जा रही है। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन भी किया गया है।
सीएम भूपेंद्र पटेल की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रथ यात्रा के सफल आयोजन की कामना करते हुए कहा, "यह यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि गुजरात की सांस्कृतिक विरासत का एक प्रतीक है। सभी से अनुरोध है कि शांति और अनुशासन बनाए रखें।" इसी के साथ श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे जानवरों के नजदीक ज्यादा भीड़ न लगाएं और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ना करें।
हालांकि अहमदाबाद की रथ यात्रा उत्साह और भक्ति से भरपूर रही, लेकिन हाथियों के बेकाबू होने की घटना ने प्रशासन को पहले से ज्यादा सतर्क कर दिया है। भविष्य में ऐसे आयोजनों में ज्यादा सतर्कता और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!