TRENDING TAGS :
Firozabad News: मां कामाख्या देवी के खुले पट, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
Firozabad News: माता कामाख्या मंदिर के कपाट मंगला आरती के साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए तीन दिन से बंद पट आज सुबह 6 बजे से खोल दिए गए।
Firozabad News
Firozabad News: जनपद के कस्बा जसराना में स्थित माता कामाख्या मंदिर के कपाट मंगला आरती के साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए तीन दिन से बंद पट आज सुबह 6 बजे से खोल दिए गए। बुधवार को गर्भगृह के कपाट खुलने के साथ ही फिर से पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया।
जसराना में स्थित मां कामाख्या देवी का यह मंदिर फिरोजाबाद जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर एटा - जसराना मार्ग पर है। शिकोहाबाद से इसकी दूरी 15 किमी है। बीते 40 वर्षों से यहां माता कामाख्या मंदिर गुवाहाटी की तर्ज पर अम्बुबाची महोत्सव मनाया जाता है। 22 जून को मंगला आरती और विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नौ सौभाग्यवती महिलाओं की मौजूदगी में मंदिर के गर्भगृह के कपाट तीन दिन के लिए बंद किए गए थे, जो आज 25 जून को सुबह करीब 6 बजे विधि विधान से खुल गए । दो दिन आज 25 जून और 26 जून को विशेष दर्शन होंगे। यहां दर्शन के लिए यूपी ही नहीं बल्कि अन्य प्रान्तों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
इस बारे में मंदिर के पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी ने बताया कि आज बुधवार को ब्लाक प्रमुख जसराना संध्या लोधी, अंबाला निवासी पूनम चौहान, अलीगढ़ निवासी सरिता गुप्ता, फर्रुखाबाद निवासी विमला परिहार, छर्रा निवासी दिव्या गुप्ता, जसराना निवासी कुसुम यादव, हरदोई निवासी विट्टो देवी, फिरोजाबाद निवासी शिवकुमारी, शिकोहाबाद निवासी साधना यादव द्वारा पट खोले गए । इन्ही 9 महिलाओं द्वारा पट रविवार को बंद भी किए गए थे। ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने बताया कि असम प्रांत के गुवाहाटी में स्थित माता कामाख्या देवी का ही ये दूसरा स्वरूप है ।तीन दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए । आज सुबह चार बजे से मंगला आरती आदि के बाद प्रातः 6 बजे आम लोगों के लिए पट खुल गए हैं। इधर मंदिर कमेटी तथा जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी को कोई दिक्कत ना हो। कई किलोमीटर लंबी कतार महिलाओं तथा पुरुष श्रद्धालुओं की देखी जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge