TRENDING TAGS :
Chandauli News: धर्मांतर करने वालो का नया पैंतरा, पट्टे की जमीन पर बनवाने लगे चर्च, हिन्दू संगठनों के विरोध पर, पुलिस जांच ने जुटी
Chandauli News: पुलिस ने पट्टा स्वामी सिरपत सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।
पट्टे की जमीन पर बनवाने लगे चर्च (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में सरकारी पट्टा की जमीन पर ईसाई मिशनरी की ओर से चर्च बनाने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना पर हिंदूवादी संगठनों व भाजपाइयों ने पुलिस को सूचना देकर चर्च के निर्माण पर रोक लगा दिया।पुलिस ने पट्टा स्वामी सिरपत सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।वही सकलडीहा सीओ रघुराज ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन भवन का जांच पड़ताल किया।
एवती गांव निवासी सिरपत राम को ग्राम सभा की ओर से आबादी की जमीन पर पट्टा किया गया है।इन दिनों पट्टा की भूमि पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है।बीते तीन दिनों पूर्व भवन के मुख्य गेट के ऊपर दूसरे तल पर ईसाई चर्च का नक्शा बन रहा था।इसकी सूचना धीरे धीरे ग्रामीणों में आग की तरह फैलने लगी। चर्च के निर्माण की सूचना पर हिंदू संगठनों व भाजपाइयों ने मौके पर पहुंचकर भवन के निर्माण को रोकते हुए मामले की जानकारी धीना पुलिस को दिया।
सूचना पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचकर भवन के निर्माण कार्य को रुकवा दिया।वही पट्टा स्वामी सिरपत राम,विजय राजदूत, सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर मिशनरी फंडिंग, धर्मांतरण की गतिविधियों व भूमि के सौदे को लेकर पूछताछ कर रही है। सकलडीहा सीओ रघुराज धीना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद के साथ भवन निर्माण स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।जानकारी पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पुलिस को मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने कि बात कही।
चन्दौली जनपद के एवती गांव के साथ साथ अनेकों गांवों में ईसाई धर्मांतरण का खेल बहुत ही जोरो से चल रहा है।इसे रोकने के लिए प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक को आगे आना होगा।इससे ईसाई धर्मांतरण पर रोक लगाया जा सकता है।इस संबंध में सकलडीहा सीओ रघुराज ने बताया कि पट्टा स्वामी सहित दो लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।मामले की जांच पड़ताल कर दोषी युवक पर कार्रवाई किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge