×

Etah News: एटा के राजा का रामपुर में निकली भगवान जगन्नाथ की 300 साल पुरानी ऐतिहासिक रथ यात्रा, श्रद्धा और उत्साह का उमड़ा सैलाब

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के राजा का रामपुर कस्बे में भगवान जगन्नाथ की 300 साल पुरानी रथ यात्रा बड़े उल्लास से निकाली गई। ऐतिहासिक दाऊजी मंदिर से शुरू हुई यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

Sunil Mishra
Published on: 27 Jun 2025 10:05 PM IST
Etah News: एटा के राजा का रामपुर में निकली भगवान जगन्नाथ की 300 साल पुरानी ऐतिहासिक रथ यात्रा, श्रद्धा और उत्साह का उमड़ा सैलाब
X

रामपुर में निकली भगवान जगन्नाथ की 300 साल पुरानी ऐतिहासिक रथ यात्रा  (photo: social media )

Etah News:: तहसील अलीगंज के राजा का रामपुर कस्बे में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह यात्रा करीब 300 साल पुराने ऐतिहासिक दाऊजी मंदिर से शुरू हुई और कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए बड़ी देवी मंदिर पहुंचकर शाम को वापस मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मिला प्रसाद

सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में जुटने लगे। रथ यात्रा के मार्ग में जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को पूड़ी, अरबी, हलुआ, बूंदी और चने का भोग परोसा गया। आयोजकों के अनुसार, इस दौरान 40-50 क्विंटल पूड़ी और 30 क्विंटल अरबी की सब्जी तैयार की गई।

रथ खींचने की लगी होड़

भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा। यात्रा की शुरुआत विधायक पुत्र सूरज सिंह राठौर, अभिषेक गोपाल शर्मा, सिंपल राठौर, वरुण मिश्रा, रजत तिवारी व सोमेंद्र राठौर ने रथ खींचकर की। बैंड-बाजों और ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच युवाओं और बच्चों ने जय श्री जगन्नाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया।

ऐतिहासिक है दाऊजी मंदिर की विरासत

दाऊजी मंदिर का निर्माण लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व राजा छत्तर सिंह के शासनकाल में हुआ था। मान्यता है कि मंदिर के तत्कालीन पुजारी को स्वप्न में गंगा तट से भगवान की मूर्ति लाने का संकेत मिला था, जिसके बाद मूर्ति को लाकर मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया।

एकता और श्रद्धा का प्रतीक बनी रथ यात्रा

स्थानीय व्यापारी सुभाष गुप्ता, डॉ. सूर्यकांत मिश्रा, सुधीर दुबे, प्रमोद कुमार व पवन गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा क्षेत्रीय एकता, परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है। बाहर रह रहे लोग भी हर वर्ष इस अवसर पर गांव लौटते हैं।

प्रशासन रहा सतर्क, सुरक्षा चाक-चौबंद

रथ यात्रा के दौरान सीओ अलीगंज नितेश गर्ग, इंस्पेक्टर रामपुर मकेश मलिक, अलीगंज के इंस्पेक्टर निर्दोष सेंगर और जैथरा के इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह सहित भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story