Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षकों को किया निलंबित, एक पर एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हरदोई पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Pulkit Sharma
Published on: 13 Jun 2025 9:52 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Social Media)

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एक उप निरीक्षक को निलंबित किया है जबकि एक उप निरीक्षक को रुपए मांगने के आरोप में निलंबित कर एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।हरदोई पुलिस अधीक्षक इससे पहले भी भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हरदोई पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश का जनपद में असर नहीं हो पा रहा है।एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई कर पुलिस कर्मियों को अपनी कार्यशाली में सुधार लाने के निर्देश जारी किए हैं।

थानाध्यक्ष पर भी विभागीय जाँच के आदेश

हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थाना अतरौली पर नियुक्त उप निरीक्षक अरविंद सिंह यादव द्वारा चार्जशीट लगाने के लिए आवेदक से रुपए मांगने की खबर वायरल हुई थी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकार संडीला से जांच कराई। क्षेत्राधिकार संडीला की जांच रिपोर्ट के बाद उप निरीक्षक अरविंद सिंह यादव के आवेदक से रुपए मांगने की पुष्टि हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक अरविंद सिंह यादव को निलंबित कर एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं वही कासिमपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक उत्तम कुमार द्वारा बिना जांच किए आईजीआरएस पोर्टल पर गलत आख्या अपलोड करने के मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने कासिमपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक उत्तम कुमार को आइजीआरएस पोर्टल पर गलत आख्या अपलोड करने के मामले में जांच के बाद दोषी पाया और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा थाना अध्यक्ष कासिमपुर द्वारा आख्या का सही से अवलोकन न करने के कारण उनके विरुद्ध विभागीय जांच के भी निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्र अधिकारी बघौली को सौंप गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!