Hardoi News: स्टेशन अधीक्षक के लिए नहीं बन सका अलग कक्ष, आज भी पुराने कक्ष में बैठते हैं

Hardoi News: संडीला स्टेशन का प्लेटफार्म रेलवे बोर्ड के मानकों के अनुसार नहीं है और इस बावत जिम्मेदारों ने भी कार्य कराना उचित नहीं समझा।प्लेटफार्म नीचा होने से महिलाओं वृद्धों व छोटे बच्चो को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Pulkit Sharma
Published on: 21 May 2025 7:04 PM IST
Hardoi Railway News
X

Hardoi Railway News (Social Media) 

Hardoi News: संडीला रेलवे स्टेशन पर हाल ही में स्टेशन के एक भाग में जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया लेकिन इसके बाद भी स्टेशन अधीक्षक के लिए नया कमरा बनाना अधिकारियों ने मुनासिफ़ नहीं समझा। स्टेशन अधीक्षक आज के आधुनिक समय में भी पुराने कक्ष में बैठकर कार्य का निस्तारण कर रहे हैं। स्टेशन परिसर में पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। स्टेशन परिसर के पास बने घर के लोग अपने वाहनों को स्टेशन परिसर में पार्क कर रहे हैं।

प्लेटफार्म है बहुत नीचे वृद्धों व महिलाओं को होती समस्या

संडीला रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म एक दो व तीन काफ़ी नीचा और पुराना बना हुआ है।तीनो प्लेटफार्मो की इस्थिति भी ठीक नहीं है।संडीला स्टेशन का प्लेटफार्म रेलवे बोर्ड के मानकों के अनुसार नहीं है और इस बावत जिम्मेदारों ने भी कार्य कराना उचित नहीं समझा।प्लेटफार्म नीचा होने से महिलाओं वृद्धों व छोटे बच्चो को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों में नए एलएचबी कोच लगने के बाद यह समस्या और बढ़ गई है लेकिन मंडल और स्थानीय रेल अधिकारी मौन है।

संडीला स्टेशन से होती अच्छी आय, फिर भी सुविधाएं नहीं

संडीला रेलवे स्टेशन प्रतिवर्ष रेलवे को करोड़ो रुपये की आय करता है।संडीला रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन में दस जोड़ी ट्रेनों का ठहराव है उसके बाद भी वर्ष 2024-2025 में संडीला रेलवे स्टेशन ने 500858 अनारक्षित टिकट की बिक्री कर 21840433 रुपये की आय अर्जित की थी। संडीला स्टेशन से वर्ष 2024-25 में 37596 आरक्षित टिकट बने थे जिससे 21936310 रुपये की आय अर्जित हुई थी।संडीला स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ने से आय में और वृद्धि होना संभावित है

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!