TRENDING TAGS :
Hardoi News: जनसुनवाई में डीएम ने दिव्यांग महिला की समस्या का किया समाधान, तीन अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया
Hardoi News: जिलाधिकारी ने एलडीएम को तत्काल निर्देश दिए कि महिला को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद बीमा राशि का भुगतान कराया जाये।
समस्या को लेकर आयी दिव्यांग महिला को मिला तीन अन्य योजनाओं का उपहार (photo: social media )
Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की जनसुनवाई के दौरान विकास खण्ड सुरसा के ग्राम पैड़ापुर की एक दिव्यांग विमला अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ पहुँची। उन्होंने जिलाधिकारी को अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाते हुए बताया कि उनके पति अशोक की मृत्यु अक्टूबर 2024 में हुई थी। उनके पति के खाते से प्रति वर्ष प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की धनराशि कटती थी जिसमें व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत 2 लाख रूपये मिलते हैं। काफ़ी दौड़ भाग करने के बाद भी उनको बीमा राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
जिलाधिकारी ने एलडीएम को तत्काल निर्देश दिए कि महिला को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद बीमा राशि का भुगतान कराया जाये। महिला जब जन सुनवाई कक्ष से घिसटते हुए बाहर जाने लगी तो जिलाधिकारी ने आवाज लगाते हुए पूछा कि क्या आपके पास ट्राईसाईकिल नहीं है। महिला ने बताया कि 4-5 साल पहले मिली थी जो अब टूट गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि महिला को एक ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाए। दिव्यांग जन कल्याण विभाग के कर्मचारी तत्काल एक ट्राई साइकिल लेकर आए जिसे जिलाधिकारी ने अपने हाथों से दिव्यांग महिला को सौंपा।
जिलाधिकारी ने पट्टा आवंटन का दिया आश्वासन
ट्राई साइकिल मिलने के बाद अपनी बढ़ी हुई उम्मीद के साथ महिला ने जिलाधिकारी से कहा कि उसके पास जीवन यापन के लिए पर्याप्त कृषि भूमि नहीं है। जिलाधिकारी ने महिला को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उसे कृषि पट्टा आवंटित कराएंगे। महिला ने कहा उसके पास कोई दुधारू पशु नहीं है जिससे बच्चों को दूध नहीं मिल पाता। जिलाधिकारी ने महिला को तत्काल सहभागिता योजना के अंतर्गत एक गाय दिलाने का आश्वासन दिया कथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दिव्यांग महिला विमला ट्राई साइकिल पर जनसुनवाई कक्ष से बाहर निकलते समय काफी प्रसन्न नजर आ रही थी क्योंकि वह केवल एक समस्या को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष आयी थी। उसको अपनी समस्या के समाधान के साथ ही तीन अन्य योजनाओं का उपहार मिल गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge