TRENDING TAGS :
Hardoi News: जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 छात्राएं बीमार, 3 छात्राएं भर्ती, डीएम पहुंचे मेडिकल कॉलेज
Hardoi News:हरदोई के जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 छात्राएं गर्मी और बिजली की समस्या के चलते बीमार पड़ीं। डीएम ने छात्राओं से संवाद किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 छात्राएं बीमार, 3 छात्राएं भर्ती, डीएम पहुंचे मेडिकल कॉलेज (Photo- Newstrack)
Hardoi News: हरदोई जनपद के पिहानी क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 13 छात्राओं के बीमार पड़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बीमार छात्राओं को तत्काल पिहानी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन छात्राओं की हालत गंभीर देख उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
लो वोल्टेज और गर्मी को बताया कारण
छात्राओं ने जिला अधिकारी से बातचीत में बताया कि विद्यालय परिसर में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या है, जिससे पंखे बेहद धीमी गति से चलते हैं। लगातार भीषण गर्मी के चलते छात्राओं की तबीयत बिगड़ती जा रही है। छात्राओं ने हॉस्टल में पेयजल और वेंटिलेशन की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
डीएम और सीडीओ ने किया छात्राओं से संवाद
जैसे ही मामले की सूचना मिली, जिलाधिकारी अनुनय झा खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां भर्ती छात्राओं से संवाद कर हालचाल जाना। डीएम ने कहा कि 13 में से 6 छात्राएं ठीक होकर हॉस्टल लौट चुकी हैं, 4 छात्राएं सीएचसी पिहानी में भर्ती हैं और 3 मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं, जिनकी हालत अब सामान्य है।
जांच के लिए गठित की गई टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जांच के आदेश देते हुए एडीएम एफआर और एसडीएम शाहाबाद की संयुक्त टीम को विद्यालय और सीएचसी भेजा है। यह टीम छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ले रही है और रिपोर्ट तैयार करेगी। डीएम ने कहा कि छात्राओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय प्रशासन से भी होगी पूछताछ
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी छात्राओं को स्वस्थ हालत में हॉस्टल भेज दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!