TRENDING TAGS :
Hardoi News: 15 वर्षों से लावारिस सोने की चेन का नहीं मिला कोई वारिस,जीआरपी अब इस दिन कराएगी नीलामी
Hardoi News: 15 साल तक कोई भी वारिस नहीं मिला है। जीआरपी द्वारा 15 वर्षों तक सोने की चेन के वारिस को खोजने का काफी प्रयास के लेकिन कोई भी वारिस नहीं मिला है
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी को लावारिस मिली सोने की चेन का 15 साल तक कोई भी वारिस नहीं मिला है। जीआरपी द्वारा 15 वर्षों तक सोने की चेन के वारिस को खोजने का काफी प्रयास के लेकिन कोई भी वारिस नहीं मिला है जिसके बाद अब जीआरपी हरदोई सोने की चेन की नीलामी करेंगी।
पहली बार ऐसा होगा कि जीआरपी सोने की चेन के लिए नीलामी बोली लगवाएगी।जीआरपी प्रांगण में 15 जुलाई को शाम 4:00 बजे सोने की चेन की नीलामी की जाएगी। नीलामी में सोने की चेन की अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को सोने की चेन आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने के बाद दे दी जाएगी। जीआरपी हरदोई नीलामी बोली को लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
कोई भी नीलामी में ले सकता है प्रतिभाग
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर ने बताया कि 30 मई 2010 को 13307 धनबाद से चलकर फिरोजपुर जा रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच संख्या ए-1 की सीट संख्या 23 व 25 के मध्य एक सोने की चेन प्राप्त हुई थी। इस संबंध में जीआरपी के सभी थानों को अवगत कराया गया था साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया गया था लेकिन 15 वर्ष बाद भी अब तक सोने की चेन का कोई भी वारिस सामने नहीं आया है जिसके बाद अब सोने की चेन की नीलामी की जानी है।
नीलामी को लेकर तैयारी की जा रही है जो भी बोली दाता सोने की चेन की अधिक बोली लगाएगा उसको यह सोने की चेन नीलाम कर दी जाएगी। सोने की चेन नीलाम होने पर आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण करने के बाद बोली दाता को सोने की चेन सुपुर्द कर दी जाएगी।प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने कहा कि शहर के साथ कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस नीलामी में प्रतिभाग ले सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge