×

Hardoi News: ऑनलाइन सट्टे में हार के चलते रच दी चोरी की कहानी, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Hardoi News: कपड़ा व्यापारी के घर में किसी चोर ने घटना को अंजाम नहीं दिया था बल्कि कपड़ा व्यापारी के छोटे पुत्र ने ही घटना को अंजाम देकर उसे चोरी का रूप दे दिया था।

Pulkit Sharma
Published on: 6 July 2025 8:39 PM IST
Hardoi News: ऑनलाइन सट्टे में हार के चलते रच दी चोरी की कहानी, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
X

ऑनलाइन सट्टे में हार के चलते रच दी चोरी की कहानी   (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में कपड़ा व्यापारी के घर से हुई लगभग 20 लाख की चोरी ने जनपद में हड़कंप मचा दिया था। घटना की जांच में पुलिस तत्परता से लगी हुई थी कि तभी पुलिस की जांच में जो निकलकर सामने आया उसने सबके हैरान कर दिया।दरअसल कपड़ा व्यापारी के घर में किसी चोर ने घटना को अंजाम नहीं दिया था बल्कि कपड़ा व्यापारी के छोटे पुत्र ने ही घटना को अंजाम देकर उसे चोरी का रूप दे दिया था।जैसे ही चोरी का खुलासा पुलिस ने किया हर कोई दंग रह गया।हालांकि इस प्रकरण में पुलिस द्वारा किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वादी आयुष गुप्ता पुत्र राकेश कुमार निवासी स्टेशन रोड मोहल्ला इमलीपुरा थाना कछौना के अनुरोध पर आयुष के छोटे भाई प्रखर गुप्ता के उज्जवल भविष्य को देखते हुए पुलिस ने प्रखर को चेतावनी देकर छोड़ दिया है तथा प्रखर गुप्ता ने हरदोई पुलिस एवं परिजनों को वचन दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी गलती नहीं करेगा।क्षेत्राधिकार ने चोरी की घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस टीमों को गठित कर लगाया गया था।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में सीसीटीवी फुटेज को चेक करने और मामले की जनता से जांच करने पर विवेचना के दौरान प्रकाश में आए वादी उपरोक्त के भाई प्रखर गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता को संलिप्त पाया। पुलिस ने बताया कि प्रखर गुप्ता विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइटों पर उपरोक्त रुपए लगाए गए थे जिनको वह हार गया था जिसके उपरांत घर वालों की डांट से बचने के उद्देश्य प्रखर गुप्ता द्वारा घर में चोरी की असत्य एवं मनगढ़ंत कहानी बनाई गई थी। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु ₹25000 का पुरस्कार व प्रशसित पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।

लगभग बीस लाख की चोरी का लिखा था अभियोग

जनपद में रविवार को कछौना कोतवाली क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी के घर में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी लगने के बाद व्यापार संगठन ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था और मामले में जल्द खुलासे की मांग करते हुए कहा था कि अगर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापार संगठन प्रदर्शन करेगा। कपड़ा व्यापारी राकेश कुमार के पुत्र आयुष गुप्ता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था और बताया था कि उनके घर से चोरों द्वारा 15 लाख रुपए नगद व ₹5 लाख रुपये के जेवरात चोर अपने साथ ले गए हैं।चोरो ने घर की छत से घर में प्रवेश किया था और प्रखर गुप्ता जो की वादी का छोटा भाई है उसके जग जाने पर उसका गला दबाकर जान से करने का भी प्रयास किया था लेकिन प्रखर के चिल्लाने पर चोर छत के रास्ते भाग गए थे।

पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और मामले का सफल अनावरण कर दिया है। जनपद में एक बार फिर ऑनलाइन सट्टा घटना की बड़ी वजह बना है। हरदोई जनपद में सट्टा अफीम गांजा चरस स्नेक घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं। हरदोई पुलिस ऑनलाइन सट्टा ऑफलाइन सट्टा जुआ चरस गांजा अफीम पर रोक लगाने में पूरी तरह से असफल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story