×

Hardoi News: पुलिस अभिरक्षा से पिस्टल लेकर भागे रेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Hardoi News: हरदोई जनपद के थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत एक गांव से 05 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते समय कही गुम हो गयी है।

Pulkit Sharma
Published on: 30 Jun 2025 12:48 PM IST
hardoi news
X

hardoi news

Hardoi News: पुलिस की पिस्टल लेकर भाग रहे रेप के आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर पुनः गिरफ्तार किया। हरदोई जनपद के थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत एक गांव से 05 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते समय कही गुम हो गयी है। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची के परिजनों से वार्ता की गयी एवं बच्ची की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सर्च अभियान के दौरान गांव के बाहर बाग के किनारे नाले में बच्ची का शव प्राप्त हुआ।

फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा शव को नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया। परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पचदेवरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा परिजनों से वार्ता कर न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना के संबंध में पतारसी-सुरागरसी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त सचिन पुत्र राकेश निवासी रामपुर जनपद पटना राज्य बिहार को नियमानुसार हिरासत में लिया गया। अभियुक्त सचिन उपरोक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

पुलिस टीम पर आरोपी ने की फायरिंग

पचदेवरा थाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित करने हेतु अभियुक्त सचिन को अपने साथ लेकर घटनास्थल पर जा रही थी जहां रास्ते में थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत पिपरिया पुल के निकट अभियुक्त सचिन द्वारा पेशाब करने के बहाने से गाड़ी को रुकवाया गया। जिसके उपरांत थाना पचदेवरा पर नियुक्त उपनिरीक्षक मुकेश कौटार्य द्वारा अभियुक्त को पेशाब कराने हेतु गाडी से उतारा गया। उसी दौरान अभियुक्त सचिन मौका पाकर उपनिरीक्षक मुकेश कौटार्य की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सचिन का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा छीनी गयी सरकारी पिस्टल से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त सचिन उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सचिन को घायल अवस्था में एक अदद सरकारी पिस्टल, एक अदद खोखा कारतूस व 06 अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त सचिन उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा अभियुक्त सचिन को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story