Hardoi News: पत्नी ने जबरन तलाक के कागजातों पर लिए हस्ताक्षर, फिर कर ली दूसरी शादी, पति ने की आत्महत्या तो..

Hardoi News: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां 11 मई की शाम शहर के खदरा रेलवे फाटक के निकट एक युवक ने ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Aug 2025 5:47 PM IST (Updated on: 3 Aug 2025 6:07 PM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पत्नी समेत 6 लोगों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा हरदोई के खतरा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी इस प्रकरण में पुलिस ने 12 मई को मृतक का पोस्टमार्टम कराया था। मृतक की शिनाख्त विनय थाना शहर कोतवाली के रूप में हुई थी।

इस प्रकरण में पुलिस ने मामले की जांच के बाद पत्नी को गिरफ्तार किया जबकि मृतक की सास ससुर व बुआ समेत लोगों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध आवश्यक वैदिक कार्यवाही की जाएगी। मामले में पत्नी सेजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्दी न्यायालय का समक्ष पेश किया जाएगा।

युवक ने 11 मई को की थी आत्महत्या

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां 11 मई की शाम शहर के खदरा रेलवे फाटक के निकट एक युवक ने ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा 12 मई को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया था। घटना के बाद मृतक विनय की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बहू सेजल ने तलाक की मांग करते हुए पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी थी। विनय तलाक नहीं देना चाहता था लेकिन परिवार को बचाने के लिए उसने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए थे।

इस मुकदमे की अगली सुनवाई 25 मई को होनी थी। इसी बीच विनय को पता चला कि उसकी पत्नी सेजल के पिता ने उसकी दूसरी शादी करा दी है। विनय को धमकाया भी गया था। विनय तलाक और सेजल के पिता की धमकी से मानसिक रूप से परेशान हो गया था जिसके चलते उसमें आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में विनय की मां ने विनय की पत्नी सेजल विनय के ससुर मुरारी विनय के सास प्रभा समेत बृजेश श्रीवास्तव और सेजल की बुआ समेत छह लोगों के खिलाफ सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!