TRENDING TAGS :
Hardoi News: ट्रेन में चढ़ते समय महिला के बैग में रखे पर्स को अराजकतत्वों ने किया पार, लाखों का सामान लेकर फरार हुए अराजकतत्व, जाँच में जुटी GRP
Hardoi News:हरदोई रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते हटाए गए सीसीटीवी कैमरों के बाद अराजकतत्वों का बोलबाला बढ़ गया है। रविवार को एक महिला का पर्स ट्रेन में चढ़ते वक्त अराजकतत्वों ने पार कर दिया, जिसमें नकदी और गहने थे। जीआरपी ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर निर्माण के चलते रेल अधिकारियों द्वारा यात्री सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे हटा दिए गए है।हरदोई रेलवे स्टेशन से सीसीटीवी कैमरे हटने के बाद लगातार अराजकतत्व और अवैध वेंडर की भरमार हो गई है।कई बार इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई भी असर होता हुआ नजर नहीं आया है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक महिला अराजकतत्वों का शिकार हो गई।अराजकतत्वों द्वारा महिला के बैग में रखें पर्स को गायब कर दिया। महिला ने हरदोई जीआरपी को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामला दर्ज किया जा रहा है।जल्द ही पर्स को पार करने वाले अराजकतत्व को गिरफ्तार किया जाएगा।
मुगलसराय एक्सप्रेस से तिलहर के लिए महिला कर रही थी यात्रा
मामला हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक का है।जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड अरुणेश वाजपेई वाली गली की रहने वाली पूजा देवी हरदोई रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 14307 प्रयागराज संगम बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस से हरदोई से तिलहर के लिए शयनयान श्रेणी के S-1 कोच की सीट नंबर 44 पर यात्रा करने के लिए जैसे ही ट्रेन में चढ़ रही थी कि तभी अराजकतत्वों द्वारा पूजा देवी के बैग में रखें पर्स को पार कर दिया। पूजा देवी ने बताया कि उनके पर्स में लगभग 65000 नगद और कान के इयरिंग मंगलसूत्र एक छोटा एक बड़ा रिंग रखा था जिसको की अराजकतत्व अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं।पूजा देवी के मुताबिक अराजकतत्व लगभग लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए हैं। इस मामले में पूजा देवी की ओर से राजकीय रेलवे पुलिस हरदोई को तहरीर दे दी गई है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जल्दी मामले में खुलासा किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


