Hardoi News: एडीआरएम ने ट्रैक पर लगातार हो रही घटनाओं को रोकने के लिए की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए निर्देश

Hardoi New: एडीआरएम ने ट्रेनों के संचालन और सुरक्षा को लेकर बैठक हरदोई रेलवे स्टेशन पर की और संबंधित अधिकारियों को ट्रेनों के बेहतर परिचालन व ट्रैक पर गश्त बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है।

Pulkit Sharma
Published on: 22 May 2025 4:27 PM IST
एडीआरएम ने किया हरदोई स्टेशन का निरीक्षण (Photo- Social Media)
X

एडीआरएम ने किया हरदोई स्टेशन का निरीक्षण (Photo- Social Media)

Hardoi News: हरदोई लखनऊ रेल खंड के मध्य दलेलनगर उमरताली के बीच मिले लकड़ी के गुटखे और लोहे के अर्थिंग वायर के बाद रेल प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। इसी को देखते हुए मंडल रेल कार्यालय के अधिकारी भी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। बुधवार रात लगभग 8:00 बजे मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद से अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपी तिवारी ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

एडीआरएम के निरीक्षण से महकमे में हड़कंप मच गया। एडीआरएम ने ट्रेनों के संचालन और सुरक्षा को लेकर बैठक हरदोई रेलवे स्टेशन पर की और संबंधित अधिकारियों को ट्रेनों के बेहतर परिचालन व ट्रैक पर गश्त बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है। लगभग 2 घंटा 30 मिनट तक एडीआरएम हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुके और स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया। एडीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए।

बेहतर समन्वय से इन घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा सकता है

एडीआरएम एसपी तिवारी ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों के साथ बैठक की और हरदोई लखनऊ रेल खंड पर बीते कई महीनो से रेल ट्रैक पर कुछ ना कुछ रखकर ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश की जा रही है उसको लेकर एक बैठक की। एडीआरएम ने इस संदर्भ में सभी रेल अधिकारियों को बैठक में किस तरह बेहतर समन्वय से इन घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा सकता है उसको लेकर दिशा निर्देश दिए।

एडीआरएम ने रेलवे ट्रैक की समय-समय पर पेट्रोलिंग करने और गश्त को बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिए। एडीआरएम में स्टेशन मास्टर कक्ष का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को ट्रेनों के बेहतर परिचालन को लेकर निर्देशित किया।रात 10 बजकर 30 मिनट पर एडीआरएम काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से वापस मुरादाबाद लौट गए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!