Hardoi News: हरदोई में रेलवे ट्रैक पर मिली संदिग्ध वस्तुएं, एसपी जीआरपी ने किया निरीक्षण

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद रेल कर्मी पंकज कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 20 May 2025 9:05 PM IST
Hardoi News
X

हरदोई में रेलवे ट्रैक पर मिली संदिग्ध वस्तुएं  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई जनपद के दलेलनगर उमरताली के बीच रेलवे ट्रैक पर रखे गए लोहे के अर्थिंग वायर और लकड़ी के गुटखे मिलने के बाद सोमवार देर रात हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन की। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले के शीघ्र खुलासे को लेकर कछौना थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया। हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद रेल कर्मी पंकज कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

मुरादाबाद मंडल के हरदोई लखनऊ रेल खंड के मध्य यह तीसरी घटना है जब रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के गुटखे रखें मिले हो इससे पहले भी हरदोई लखनऊ रेल खंड पर लकड़ी के मोटे गुटखे, कपड़ा, पेड़ के टहनिया रखी मिल चुकी हैं हालांकि अब तक पुलिस ने इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है।घटना की जानकारी लगने के बाद मंगलवार को एसपी जीआरपी लखनऊ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की।जीआरपी एसपी ने जीआरपी को भी मामले के खुलासे में लगाया है।

सर्विलांस की ली जा रही मदद, बढ़ाई गई पेट्रोलिंग

जीआरपी एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि एक ट्रेन जा रही थी बालामऊ संडीला के बीच में किलोमीटर संख्या 1129/14 पर शाम 6:00 बजे के आसपास में रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का टुकड़ा जो लगभग 4 से 5 फीट लंबा होगा जिसका रेडियस 1 इंच होगा वह रेलवे ट्रैक पर रखा मिला था। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस मामले में कछौना कोतवाली में बीएनएस की धारा 150 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियोग अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।एसपी जीआरपी ने कहा कि प्रथम दृष्टि ऐसा लगता है कि आसपास के लोगों ने यह न्यूसेंस क्रिएट की है।जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी जीआरपी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए जीआरपी की दो टीम गठित की गई है साथ-साथ हरदोई पुलिस और आरपीएफ की टीम भी मामले के खुलासे में लगी हुई है। जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस की संयुक्त टीम मामले में कार्य कर रही है।सर्विलांस से मदद ली जा रही है।

मामले में खुलासा किया जाएगा।एसपी जीआरपी ने लगातार बड़े घटनाओं पर कहा कि जीआरपी आरपीएफ और हरदोई पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की गई है ट्रैक के आसपास जो गांव है वहां के ग्राम प्रधानों और चौकीदार और अन्य लोगों से बातचीत करके इसका एक समाधान निकाला जाएगा लोगों को जागरूक किया जाएगा।रेलवे की पेट्रोलिंग ट्रैक पर वैसे रहती है हरदोई पुलिस जीआरपी और आरपीएफ की एक संयुक्त पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पेट्रोलिंग करेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story