×

Hathras News: प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ी, कुछ ही देर में हो गई मौत, प्रसूता जिला अस्पताल में भर्ती

Hathras News: कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा के सब सेंटर पर एएनएम ने कराई डिलीवरी, बच्चे को परिजन ले गए निजी अस्पताल, जहां मृत घोषित किया गया

G Singh
Published on: 25 Jun 2025 8:51 PM IST
Hathras News
X

Hathras News (Social Media image)  

Hathras News: एक एएनएम पर गांव में स्थित सब सेंटर पर डिलीवरी कराए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। गलत तरीके से डिलीवरी कराए जाने से बच्चे की हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर महिला को भी जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा स्थित सब सेंटर पर संविदा पर तैनात एएनएम पर गलत तरीके से डिलीवरी कराए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि कुंवरपुर निवासी कमलेश को रात को प्रसव पीड़ा हुई। आरोप कि एएनएम ने उसे दर्द बढ़ाने के लिए एक गोली दे दी। जिससे उसकी हालत एकदम से बिगड़ गई। परिजन उसे सब सेंटर लेकर पहुंचे। यहां पर महिला ने बच्चे को जन्म तो दिया, लेकिन बच्चे ने कोई हरकत नहीं की। जिस पर परिजन बच्चे को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर महिला की हालत एकदम से खराब हो गई। जिस पर 108 एम्बुलेंस से महिला को उसके परिजन जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं इस मामले की जानकारी होने पर इलाका पुलिस गांव कपूरा पहुंची, यहां पर पुलिस को डिलीवरी होने के संकेत मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वर्जन-

इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

डॉ मंजीत सिंह, सीएमओ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story