TRENDING TAGS :
Hathras News: फर्जी एनकाउंटर मामला: थानाध्यक्ष व एंटी थेफ्ट प्रभारी निलंबित
Hathras News: हाथरस में लूट के प्रयास के आरोपियों के एनकाउंटर पर उठे सवालों के बाद एसपी ने कार्रवाई की। थानाध्यक्ष व एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी को निलंबित किया गया।
एसपी के साथ मौजूद आरोपियों के परिजन व अन्य (Photo- Newstrack)
Hathras News: हाथरस। जिले में हुए कथित फर्जी एनकाउंटर के मामले में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरसान थानाध्यक्ष एसआई ममता और एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
फर्जी एनकाउंटर पर कार्रवाई, दो अधिकारी सस्पेंड
मामला 10 अक्टूबर का है, जब मुरसान पुलिस ने लूट के प्रयास के दो आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया था। इस मुठभेड़ में आरोपित ओमवीर उर्फ सोनू, निवासी इगलास क्षेत्र के बढ़ा कला, गोली लगने से घायल हुआ था। पुलिस ने इसे लूट के प्रयास का एनकाउंटर बताया था, लेकिन आरोपियों के परिजनों और ग्रामीणों ने इसे फर्जी ठहराया।
गांव में विरोध बढ़ने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और न्याय की मांग की। मामला तूल पकड़ने पर सत्ता और विपक्ष के कई नेताओं ने भी आरोपियों के परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।
जांच में कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष व एंटी थेफ्ट प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। अब मामले की जांच सीओ नगर और कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी को सौंपी गई है।
एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने कहा, “विवेचना निष्पक्ष रूप से कराई जा रही है। बीएनएस बनाम अज्ञात प्रकरण में दोनों अधिकारियों को लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



