TRENDING TAGS :
Hathras News: रसौली ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
Hathras News: प्रेमरघु हॉस्पीटल में ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी, आगरा रेफर पर मृत घोषित; परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया
रसौली ऑपरेशन के बाद महिला की मौत (photo: social media )
Hathras News: शहर के आगरा रोड गिजरौली निवासी महिला का प्रेमरघु हॉस्पीटल में रसौली का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के तीसरे दिन महिला की हालत एकदम से खराब हो गई। उसे अस्पताल की इम्बुलेंस से आगरा रेफर कर दिया गया। यहां के एक निजी अस्पताल में महिला को मृत घोषित कर दिया। इस बात से गुस्साए परिवार के लोग शव लेकर अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया।
कोतवाली सदर इलाके की गिजरौली निवासी 52 वर्षीय कमलेश पत्नी जगदीश प्रसाद को परिजनों ने 13 अक्टूबर को प्रेमरघु हॉस्पीटल में भर्ती कराया। यहां पर महिला का रसौली का ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान 14-15 अक्टूबर की रात को महिला की एकदम से तबियत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई। महिला के पति जगदीश प्रसाद ने बताया कि कमलेश को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, अस्पताल के कर्मचारियों ने पता नहीं कौन से इंजेक्शन लगाए, जिससे उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल की ही एम्बुलेंस से कमलेश को आगरा रेफर कर दिया गया। अस्पताल के दो कर्मचारी भी एम्बुलेंस के साथ आगरा के मंगल हॉस्पीटल तक गए, वहां पर भर्ती कराने के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर महिला को पुष्पांजलि हॉस्पीटल में रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने कमलेश को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद महिला का शव लेकर परिवार के लोग प्रेमरघु हॉस्पीटल पहुंचे तो देखा कि अस्पताल का पूरा स्टाफ गायब था।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
गुस्साए परिवार के लोग अस्पताल के आगे बैठ गए, यहां पर काफी भीड़ लग गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। महिला के पति ने प्रेमरघु अस्पताल पर उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रेमरघु अस्पताल के संचालक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके द्वारा फोन कॉल को रिसीव नहीं किया गया।
इस संबंध में अगर शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।डॉ मंजीत सिंह, सीएमओ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!