Hathras News: दलित पशुमित्र की चाकू मार कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Hathras News: अर्जुनपुर गांव में दलित पशुमित्र की चाकू से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

G Singh
Published on: 9 Sept 2025 9:18 PM IST
Police investigate Dalit Pashumitras stabbing death
X

दलित पशुमित्र की चाकू मार कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस (Photo- Newstrack)

Hathras News: हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में दलित पशुमित्र की चाकू मार कर हत्या कर दी। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पशुमित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इधर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात हो गई।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी 48 वर्षीय विनय कुमार पशु चिकित्सा विभाग में पशुमित्र के पद पर तैनात था। मंगलवार की देरशाम को वह गांव में अपने पशुओं के घेर पर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में घेर कर गांव के नामजदों ने आरोपी पर चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू घोंप दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देख पशुमित्र के परिवार के लोग उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। चालू लगने से घायल हुए पशुमित्र को परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे।

यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देखते ही देखते मृतक के परिवार, गांव व जानने वालों की अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। यहां पर भीम आर्मी के पदाधिकारी भी पहुंच गए। अस्पताल पहुंच पुलिस ने मृतक के भाई लीतेश से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

पुलिस अधीक्षक हाथरस, चिंरजीव नाथ सिंह ने बताया "चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!