×

Hathras News: पेपर कप रौमेटेरियल की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

Hathras News: स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। यहां पर पहुंचे एसडीएम सदर ने हादसे की जानकारी ली।

G Singh
Published on: 3 Jun 2025 8:09 PM IST
Hathras News: पेपर कप रौमेटेरियल की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
X

पेपर कप रौमेटेरियल की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग   (photo: social media )

Hathras News: शहर से सटे तरफरा गांव स्थित पेपर कप रौमेटेरियल की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड़ की कई गाड़ियां पहुंच गईं। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। यहां पर पहुंचे एसडीएम सदर ने हादसे की जानकारी ली। कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आगरा के कमला नगर निवासी अनिकेत गुप्ता पुत्र आनंद गुप्ता की कोतवाली सदर इलाके के गांव तरफरा से आगे खेतों में ओम पेपर इंडस्ट्री के नाम से पेपर कम रौमेटेरियल की फैक्ट्री है। मंगलवार को फैक्ट्री में करीब नौ मजदूर काम कर रहे थे। यहां पर फैक्ट्री स्वामी अनिकेत गुप्ता भी मौजूद थे। करीब पौने चार बजे फैक्ट्री के लाइट रूम का पैनल जलने से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। यहां पर मौजूद मजदूरों ने फायर उपकरणों से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग फैक्ट्री में फैल गई। यह देख मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री स्वामी व मजदूर बाहर आ गए। इस बात की सूचना करीब चार बजे फायर ब्रिगेड को दी गई। यहां पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गई। आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोग भी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद में जुट गए। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में लाखों का रौमेटेरियल जलकर खाक हो गया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात

आरके बाजपेयी, अग्निशमन अधिकारी ने बताया फैक्ट्री में पेपर कप रौमेटेरियल का काम होता है। यहां पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। आग में कितना नुकसान हुआ है। यह बात अभी स्पष्ट नहीं है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story