TRENDING TAGS :
Hathras News: सास मांगती है डायमंड की अंगूठी, देवर करता है संबंध बनाने का प्रयास
Hathras News: देवर उसके साथ संबंध स्थापित करने का प्रयत्न करता है, सास अपने लिए अलग से डायमण्ड की रिंग की मांग करती। आरोप है कि पति, सास व देवर विवाहिता को लेकर उसके मायके पहुंचे।
विवाहता से दहेज में कार की अतिरिक्त मांग (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस। ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में कार की डिमांड कर रहे हैं। वहीं सास डायमंड की अंगूठी मांगती है तो देवर विवाहिता के साथ अवैध संबंध बनाने का प्रयास करता है। यह आरोप एक बेटी के पिता ने उसकी ससुराल के लोगों पर लगाए हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिसय मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2023 में मेरठ निवासी युवक के साथ की थी।
दहेज में कार की अतिरिक्त मांग
पिता ने शादी में करीब 22 लाख रूपये खर्च किए थे, जिसमें आभूषण, कपडा, घर गृहस्थी का सामान, होटल का खर्चा सजावट व दावत आदि के अलावा 5 लाख रूपये नगद दिये थे। बेटी शादी होकर अपनी ससुराल पहुंची तो ससुराल के लोग उसे अतिरिक्त दहेज के लिए ताने देने लगे। पति, देवर, सास अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे।
आरोप है कि ससुराल के लोग विवाहिता से कहते कि अपने किसी भी रिश्तेदार, माता पिता, भाई बहिन, किसी से भी रिस्ता नहीं रखोगी। आरोप है कि देवर द्वारा दो बार मीट काटने वाले लम्वे छुरा को लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई।
देवर सम्बन्ध बनाने की बात करता है
आरोप है कि देवर उसके साथ संबंध स्थापित करने का प्रयत्न करता है, सास अपने लिए अलग से डायमण्ड की रिंग की मांग करती। आरोप है कि पति, सास व देवर विवाहिता को लेकर उसके मायके पहुंचे। यहां पर उसके साथ मारपीट करके यह कहकर छोड गये कि जब तक तू अपने पिता से कार व डायमण्ड की एक अंगूठी नहीं दिलवायेगी तो हम तुझे नही रखेंगे।
विवाहिता ससुराल के लोगों से काफी भयभीत हो गई है। उसे यह डर सताने लगा है कि ये लोग मायके में आकर ही हत्या न कर दें। दहेज उत्पीड़न व मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge