TRENDING TAGS :
Hapur News: ज्येष्ठ गंगा दशहरें की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए दिशा निर्देश
Hapur News: डीएम ने वाहन पार्किंग, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, घाटों पर नहाने की व्यवस्था, ड्रोन सीसीटीवी कैमरे , साफ–सफाई, स्वच्छ पेयजल आदि को लेकर संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए ।
Ganga Dussehra 2025 (photo: social media )
Hapur News: डीएम अभिषेक पांडे ने आगामी ज्येष्ठ गंगा स्नान दशहरा पर्व के आयोजन की तैयारी को लेकर ब्रजघाट गंगानगरी का निरीक्षण किया। जिसके बाद जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्रजघाट में स्थित गेस्ट हाउस के सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मेले की तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो तथा सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साफ-सफाई का रखा जाएगा पूरा ध्यान
डीएम ने वाहन पार्किंग, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, घाटों पर नहाने की व्यवस्था, ड्रोन सीसीटीवी कैमरे , साफ–सफाई, स्वच्छ पेयजल आदि को लेकर संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की साफ– सफाई हेतु स्विफ्ट बार 50–50 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने गंगा किनारे पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग एवं सांकेतिक चिन्ह लगाने हेतु भी निर्देशित किया।
सीओ और होमगार्ड कमांडेंट को दिए यह निर्देश
उन्होंने अनावश्यक कटों को बंद करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने गंगा स्नान घाटों पर होमगार्ड की तैनाती करने हेतु भी पुलिस क्षेत्राधिकार एवं होमगार्ड कमांडेंट को निर्देश दिए उन्होंने नाव संचालक को रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु निर्देशित किया जाये। उन्होंने कहा कि नाव में क्षमता से अधिक व्यक्तियों को ना बैठाया जाए तथा कोई भी नाविक शराब पीकर नाव नहीं चलाएगा।
गंगा में श्रद्धालओं को डूबने से बचाने का रहेगा पुख्ता इंतजाम
उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान अस्थाई दुकानें स्थापित की जाए तथा दुकानों में साफ सफाई का ध्यान रखें तथा निरंतर खाने-पीने की चीजों की चेकिंग करते रहे। गंगा स्नान करने वाले घाटों पर बैरिकेडिंग समय से ही लगा दी जाए तथा बैरिकेडिंग के दूसरी ओर कोई भी श्रद्धालु स्नान करने के लिए ना जाए इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे एवं गोताखोरों की भी तैनाती की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!