TRENDING TAGS :
Hapur News: रात ढलते ही सड़क पर उतरे डीएम, शहर में जगह-जगह गंदगी देख, दिए कार्यवाही के आदेश
Hapur News: निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई स्थानों पर दुकानदारों ने सड़कों पर कूड़ा फेंका हुआ था। लगभग एक दर्जन स्थानों पर कूड़े का ढेर देखकर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के डीएम अभिषेक पांडेय ने बीती रात शहर की सड़कों का निकलकर हाल जाना।देर रात 11.30 बजे से 12.45 बजे तक उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) भी मौजूद रहे। डीएम ने पक्का बाग, गोल मार्केट, पाटिया मंडी, पुराना बाजार, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड और बुलंदशहर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया।
दुकानदारों द्वारा कूड़ा फेंक देख दिए कार्यवाही के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई स्थानों पर दुकानदारों ने सड़कों पर कूड़ा फेंका हुआ था। लगभग एक दर्जन स्थानों पर कूड़े का ढेर देखकर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित दुकानदारों के नाम और पते नोट किए गए और उन पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए। डीएम ने अपने काफिले के साथ कई गलियों में पैदल भ्रमण भी किया, ताकि साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया जा सके।
डीएम को सड़कों पर देख अफसरों में मची अफरा तफरी
इस औचक निरीक्षण से नगर पालिका के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीएम के सख्त रवैये को देखते हुए कर्मचारियों ने तुरंत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी। डीएम अभिषेक पांडेय ने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता उनकी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि नियमित रूप से साफ-सफाई की निगरानी की जाए और कूड़ा प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
डीएम के कार्य की शहरवासियों ने की सराहना
डीएम के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। डीएम ने भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रखने की बात कही, ताकि हापुड़ को स्वच्छता के मामले में एक मॉडल शहर बनाया जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge