TRENDING TAGS :
Hathras News: अपहृत बच्चे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह की दो महिला सदस्यों सहित चार को पुलिस ने विजयवाड़ा से दबोचा
Hathras News: पुलिस अपहरण में शामिल दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का एसपी ने वार्ता कर खुलासा किया। वहीं एसपी खुद बच्चे को उसके घर तक छोड़ने के लिए गए।
अपहृत बच्चे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह की दो महिला सदस्यों सहित चार को पुलिस ने विजयवाड़ा से दबोचा (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस। मुरसान गेट क्षेत्र के जागेश्वर गेट नंबर दो निवासी अपहृत बच्चे को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं पुलिस अपहरण में शामिल दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का एसपी ने वार्ता कर खुलासा किया। वहीं एसपी खुद बच्चे को उसके घर तक छोड़ने के लिए गए। जिस पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
ये है पूरा मामला
कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट जागेश्वर गेट नंबर दो निवासी प्रिंस गोस्वामी का चार साल का बेटा कविश नौ मई 2025 की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े छह बजे अचानक से वह घर से गायब हो गया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद बच्चे का सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को देखा तो उसमें पड़ौस का रहने वाला मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक बच्चे के पीछे-पीछे जाता हुआ नजर आया।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए अपहृत बच्चे की शीघ्र सकुशल बरामदगी व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया। इसमें एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। पुलिस टीमों बच्चे की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, सोशल मीडिया के माध्यम से अपहृत बच्चे की तलाश करने का प्रयास किया गया।
टीमों के गंभीरता व रातदिन की मेहनत, ग्राउन्ड इंटेलीजेन्स, टेक्निकल साक्ष्य व अन्य सूचनाओं के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में करते हुए अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह के गैंग का पर्दाफाश करते हुए अपहरण के मुकदमे का खुलासा करते हुए दो महिलाओं नेहा पाठक पत्नी मोनू पाठक निवासी जागेश्वर कॉलोनी गेट नंबर दो कोतवाली नगर हाथरस, सुब्बा लक्ष्मी पत्नी मैद्दी पटला सत्यनारायण निवासी 38/6123 संत कालोनी राम अर्जुनपुरम थाना रिम्स जनपद कडप्पा आध्र प्रदेश सहित मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक निवासी मुरसान गेट जागेश्वर गेट नंबर दो और मैद्दी पाटला राघबेन्द्र पुत्र मैद्दी पाटला सत्यनारायण निवासी 38/6123 संत कालोनी राम अर्जुनपुरम थाना रिम्स जनपद कडप्पा आध्र प्रदेश को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
इसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किया है। वहीं पुलिस अपहृत बच्चे कविश को सकुशल विजयवाड़ा से बरामद कर न्यायालय विजयवाडा आंध्रप्रदेश से ट्रान्जिस्ट रिमाण्ड कराकर जनपद हाथरस लाया गया। यहां पर एसपी खुद बच्चे को उसके परिजनों के पास बच्चे को लेकर गए। इनके अलावा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge