Hathras News: कम नंबर आने पर परिजनों ने डांटा तो गायब हुआ दसवीं का छात्र

Hathras News: छात्र व उसके परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि उसके 90 फ़ीसदी से कम नंबर नहीं आएंगे, लेकिन रिजल्ट आने पर उसे जानकारी हुई कि उसके 55 फीसदी ही नंबर आए हैं।

G Singh
Published on: 14 May 2025 10:41 AM IST
Hathras News: कम नंबर आने पर परिजनों ने डांटा तो गायब हुआ दसवीं का छात्र
X

Hathras News

Hathras News: मंगलवार को आये सीबीएसई के रिजल्ट ने किसी को खुश तो किसी को निराश किया। इस परीक्षा में जिन बच्चों के नंबर कम आए वह काफी निराशा हुए तो वही फेल होने वाले बच्चों की उम्मीद पर पानी फिर गया। ऐसे ही एक मामले में छात्र के परिजनों ने उसे डांट दिया तो शहर के मोहल्ला श्रीनगर का रहने वाला दसवीं का छात्र गायब हो गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अब पुलिस छात्र की तलाश में छुट्टी है।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर जाटान गली नई बस्ती निवासी विष्णु वर्मा का बेटा लक्ष्य वर्मा दून स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता है। मंगलवार को परीक्षा का परिणाम आया तो वह काफी निराश हुआ। छात्र व उसके परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि उसके 90 फ़ीसदी से कम नंबर नहीं आएंगे, लेकिन रिजल्ट आने पर उसे जानकारी हुई कि उसके 55 फीसदी ही नंबर आए हैं।

इस बात से छात्र काफी निराश हो गया। वहीं इसी बात को लेकर परिवार के लोगों ने भी उससे कुछ कह दिया। इसके कारण छात्र नाराज हो घर से निकल गया। दोपहर को करीब 3:00 बजे घर से गायब होने के बाद परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में तहरीर के आधार पर छात्र के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। वहीं परिवार के लोगों का बुरा हाल हो रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story