TRENDING TAGS :
हाईकोर्ट ने खारिज की फिल्म मोहल्ला अस्सी की इटैलियन आर्टिस्ट की याचिका
लखनऊ. फिल्म मोहल्ला अस्सी एक बार फिर विवादों में है। इस बार वजह फिल्म के डायलॉग्स और बोल्ड सीन्स नहीं हैं, बल्कि इटली की एक महिला कलाकार है, जिसने इस फिल्म में एक छोटा सा रोल किया है। उसका आरोप है कि उसे प्रोड्यूसर ने अब तक मेहनताने के पैसे नहीं दिए हैं। इसके लिए उसने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है, लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका ख़ारिज करते हुए कहा है कि वो इसके लिए भारत सरकार से गुहार लगाएं।
क्या है मामला
* लखनऊ बेंच में गुहार लगाने वाली इस महिला का नाम मिशेला गेमिटो है।
* इटली की रहने वाली मिशेला गेमिटो ने फिल्म मोहल्ला अस्सी में विदेशी पर्यटक की 5 मिनट की भूमिका निभाई है।
* मिशेला गेमिटो इसलिए नाराज हैं, क्योंकि फिल्म न तो अब तक रिलीज़ हुई और न ही उन्हें मेहनताना मिला है।
* उन्हें इस फिल्म में इसलिए रोल मिला था, क्योंकि उन्होंने हिंदी में पीएचडी की है और 'काशी का अस्सी' किताब का इटली में अनुवाद किया है।
इटली से भिजवाया नोटिस
* मिशेला के वकील अशोक पांडेय ने बताया कि उन्होंने इटली से नोटिस भिजवाया है।
* इसके बावजूद अब तक फिल्म के प्रोड्यूसर विनय तिवारी से उनका मेहनताना नहीं दिया है।
* यही नहीं, इटली के दूतावास ने भी इस बारे में विनय तिवारी को लेटर लिखा है।
* कोर्ट ने भी कहा कि इटली की दूतावास इस मामले को देख रहा है, इसलिए बेहतर होगा कि मिशेला भारत सरकार से गुहार लगाएं।
* फिल्म में पांच मिनट का रोल करने के एवज में 4 लाख रुपए मेहनताना के तौर पर तय हुए थे।
* मिशेला ने इटली से भारत आने-जाने का खर्च वगैरह जोड़कर 14 लाख रुपए का मुआवजा मांगा था।
* अशोक पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी को याचिका दायर की गई थी।
* 20 जनवरी को याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि मिशेला भारत सरकार से गुहार लगाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!