TRENDING TAGS :
छठ महापर्व पर ‘छुट्टी’! 28 अक्टूबर को लखनऊ में स्कूल-कॉलेज, दफ्तर सब बंद
Lucknow Holiday 28 October: छठ महापर्व को लेकर मंगलवार (28 अक्टूबर) को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी है। जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
Chhath Puja Holiday Lucknow
Lucknow Holiday 28 October: राजधानी लखनऊ में छठ महापर्व को लेकर मंगलवार (28 अक्टूबर) को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी है। जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। 28 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले ही छठ महापर्व के अवसर पर 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी थी।
देश में छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरूआत शनिवार को नहाय खाय के साथ हो चुकी है। 28 अक्टूबर को मुख्य पर्व होने पर यूपी सरकार ने भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। अब लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर की ओर से भी अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में अवकाश के पालन के निर्देश जारी किये गये हैं। 28 अक्टूबर को व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देगीं।
लखनऊ में घाटों पर पूजा की तैयारी पूरी
राजधानी लखनऊ के गोमती तट के सभी घाटों पर छठ महापर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छठी मइया की पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं। लखनऊ नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से गोमती तट के घाटों का निर्माण और साफ सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। छठ पूजा के लिए श्रद्धालु झूलेलाल, गोमती घाट, गिलौला झील, कठौता झील पहुंचते हैं। नगर निगम की तरफ से सभी घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो सके। छठ पूजा बेहद कठिन व्रतों में शामिल है। इस दौरान महिलाएं 36 घंटे निर्जल व्रत रखकर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


