राजधानी में स्वाइन फ्लू से अब तक 3 की मौत, अस्पतालों को किया गया अलर्ट

Newstrack
Published on: 20 Jan 2016 5:47 PM IST
राजधानी में स्वाइन फ्लू से अब तक 3 की मौत, अस्पतालों को किया गया अलर्ट
X

लखनऊ. मौसम में आए बदलाव के कारण स्वाइन फ्लू ने राजधानी में फिर दस्तक दी है। दो सप्ताह में इस बीमारी से तीन मरीजों की मौत चुकी है। राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया है।

कब हुई किस मरीज की मौत?

* 12 जनवरी को केजीएमयू में अंबेडकरनगर निवासी अमरनाथ की बेटी की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

* एच1एन1 जांच रिपोर्ट के आधार पर फ्लू का वायरस सामने आया।

* 9 जनवरी को पीजीआई में भर्ती कानपुर की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई।

* 1 जनवरी को गायत्री अस्पताल में एक मरीज़ की मौत हुई।

* स्वाइन फ्लू के वायरस के सक्रिय होने से सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

* केंद्रीय दवा भंडार से टेमी फ्लू दवाओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

अब तक नहीं बनी है इसकी कोई दवा

* जाड़े में स्वाइन फ्लू का वायरस ज्यादा सक्रिय हो जाता है।

* इस बीमारी के लिए अब तक कोई ठोस दवा नहीं बनी है।

* शुरुआत में टेमी फ्लू की दवा लेकर इससे बचा जा सकता है।

क्या है लक्षण?

* नाक से लगातार पानी का गिरना और छींक आना।

* सर्दी जुकाम और लगातार खांसी।

* कमज़ोरी महसूस होने लगना।

* मांसपेशियों में दर्द और अकड़न होना।

* सिर में तेज दर्द होना।

* ज्यादा थकान होना और नींद न आना।

* दवा लेने पर भी बुखार का लगातार बढ़ते जाना।

* तेज़ ठंड लगना और गला लगातार खराब होना।

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!