TRENDING TAGS :
Banda News:गर्मी से परेशान सर में कुलर रख,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन
जीवन अनमोल है बाँदा की जनता 46 व 47 डिग्री के टार्चर के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल की समस्याओं से जूझ रही है जिससे हमें निजात दिलाये
Banda News: बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा,साथ ही इस भीषण गर्मी में जनपद बांदा की जनता की समस्याओं को देखते हुए ए एस नोमानी ने अपने सर पर कूलर डालकर सरकार व प्रशासन को जगाने का कार्य किया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने अवगत कराया है कि जनपद बाँदा की जनता इस समय भीषण गर्मी और विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से जूझ रही है एवं बूँद-बूँद पानी के लिए भी तरस रही है। इस समय जनपद बाँदा की जनता भीषण गर्मी की चपेट में है,तथा तापमान का यह आलम है कि 46 व 47 डिग्री के ऊपर जा चुका है। ऐसे समय में जनपद वासियों को विद्युत विभाग द्वारा कुछ भी राहत नहीं दी जा रही है । जबकि इस वक्त विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता 24 घण्टे की है। इसके बावजूद भी विद्युत आपूर्ति घण्टों बाधित हो रही है।रात्रि कालीन समय में बिजली कटौती से जनपद वासियों एवं छात्र- छात्राओं,बीमार व्यक्तियों को बेहद मुश्किल हालात से जूझना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौन हैं,तथा विद्युत विभाग के अधिकारी फोन तक रिसीव करने से गुरेज कर रहे हैं। जिसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना जनहित में आपसे मांग करता है, कि जनपद बाँदा में तापमान 46 व 47 डिग्री को देखते हुये विद्युत विभाग एवं जल निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को 24 घण्टे विद्युत एवं जल आपूर्ति देने हेतु आदेशित किये जाने की कृपा की जावे। अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना जनहित में धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge