Auraiya News: दिबियापुर के विकास को मिली गति, मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से हुई सकारात्मक चर्चा

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिबियापुर के नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुलाकात की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र में विकास किए जाने को लेकर अपनी बात कही।

Ashraf Ansari
Published on: 20 May 2025 8:53 PM IST
Dibiapur Nagar Panchayat Chairman Raghav Mishra meets Chief Minister Yogi Adityanath
X

दिबियापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात (Photo- Social Media)

Auraiya News: दिबियापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर मांगपत्र सौंपा। इस दौरान मिश्रा ने स्टेट हाईवे 21 के विस्तार की आवश्यकता जताई, जो बेला से औरैया के शेरगढ़ घाट तक जाती है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण लगातार हादसे होते रहते हैं, इसलिए इसका विस्तार आवश्यक है।

इसके अलावा उन्होंने रोडवेज के अत्याधुनिक बस स्टैंड के विधिवत संचालन की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर "अटल औद्योगिक पार्क" करने और इसका शीघ्र लोकार्पण करने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी ने अध्यक्ष की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान राघव मिश्रा ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भी मुलाकात की और नगर से जुड़ी अन्य योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा की।

उन्होंने बताया कि दिबियापुर में एक बहुद्देश्यीय स्थल – जिसमें नुमाइश पांडाल और पार्क शामिल हैं – के निर्माण के लिए पाँच करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना का टेंडर भी पास हो गया है और आगामी माह से कार्य प्रारंभ होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल से होगा विकास

नगर पंचायत अध्यक्ष की यह पहल दिबियापुर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास, यातायात सुधार और औद्योगिक विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय जनता ने इस प्रयास का स्वागत किया है और आशा जताई है कि जल्द ही क्षेत्र में इन परियोजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!