TRENDING TAGS :
Azamgarh News: ग्राम प्रधानों के खिलाफ प्राप्त जन शिकायतो की जाँच में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी का रोका वेतन
Azamgarh News: जिलाधिकारी ने इसे कार्य के प्रति लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करार दिया। इसके परिणामस्वरूप, गगनदीप सिंह के मई 2025 के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
Azamgarh News
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के पल्हना ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के खिलाफ प्राप्त जन शिकायतों की जांच में लापरवाही बरतने के कारण जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी गगन सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ग्राम प्रधानों के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच के लिए गठित समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि गगनदीप सिंह ने पल्हना ब्लॉक में आवंटित जांचों में से एक भी जांच पूरी नहीं की।जिलाधिकारी ने इसे कार्य के प्रति लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करार दिया। इसके परिणामस्वरूप, गगनदीप सिंह के मई 2025 के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
जिला स्वास्थ समिति की एक बैठक मे जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान में जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़, हरैया, तरवां द्वारा भुगतान काफी कम किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया एवं 15 दिन अंदर शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर यदि शत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो वेतन रोकते हुए निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली 73 आशाओं को नोटिस देते हुए सेवा से कार्यमुक्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण को UWIN पोर्टल पर एएनएम के माध्यम से फीड कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर आशा और एएनएम की बैठक कर तकनीकी प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिलाकर टीकाकरण कों UWIN पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें।
आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों एवं अन्य जितने भी निचले एवं गरीब स्तर के व्यक्ति हैं, उनका शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से आशा एवं एएनएम सूची लेकर गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge