Lakhimpur News: एडीएम ने गोला कॉरिडोर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया जोर

Lakhimpur News: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोला पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण स्थल का गहन निरीक्षण करते हुए प्रगति की समीक्षा की ।

Sharad Awasthi
Published on: 18 May 2025 4:51 PM IST
lakhimpur news
X

lakhimpur news

Lakhimpur News: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में स्थित शिव मंदिर गोला कॉरिडोर के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा रही है। रविवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोला पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण स्थल का गहन निरीक्षण करते हुए प्रगति की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अभियंता विवेक बाजपेई को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह परियोजना श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा हो और इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। एडीएम ने कहा कि गोला कॉरिडोर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से एक अहम परियोजना है, बल्कि यह स्थानीय विकास, पर्यटन और आस्था के संगम को नई पहचान देगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story